सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में चार फीसदी इजाफा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कैबिनेट की ओर से बड़ी अच्छी खबर सुनाई गई है। आज मिली जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है। ये अभी तक 34 प्रतिशत था, लेकिन अब सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता पहली जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत कर दिया जाएगा।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता होने वाली इस बैठक में महंगाई की भरपाई के लिए महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। क्योंकि इस बढ़ोतरी को पहली जुलाई से प्रभाव में लाया जाएगा है, इसके चलते कर्मचारियों को उनके नए वेतन के साथ बकाया का भुगतान किया जाएगा।

केंद्री मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर सालाना 12,852 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। अनुराग ने बताया कि इस निर्णय को लागू करने में जुलाई 2022 से फरवरी 2023 तक आठ महीने की अवधि में 8,588 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से खर्च होंगे।

बताते चले कि केंद्र सरकार हर साल पहले जनवरी और पहली जुलाई को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में परिवर्तन करता है। इससे पूर्व मार्च में कैबिनेट केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) को पहले के 31 प्रतिशत से मूल वेतन के 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *