NCC का विस्तार शुुरू, एक लाख कैडेट्स को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी (PM MODI) ने NCC  के विस्तार की बात कही थी जिसे रक्षा मंत्रालय (MINISTRY OF  DEFENCE)  की तरफ से मंजूरी मिल गई है। रक्षा मंत्री (DEFENCE MINISTER)  राजनाथ  सिंह ने एनसीसी के विस्तार के प्लान को मंजूरी दे दी है । इसके बाद राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का विस्तार शुरू हो गया है।  बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में  173 सीमावर्ती और तटीय जिलों में NCC का विस्तार  की बात कही थी जिसके तहत करीब एक लाख नए कैडेट को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्लान को सफल बनाने की  दिशा में काम शुरु हो गया है।

एनसीसी के विस्तार के तहत बॉर्डर और तटीय जिलों से 1 लाख  कैडेट्स को इस संगठन में शामिल किया जाएगा। खास बात यह है कि  33000 हजार गर्ल कैडेट्स इसका हिस्सा होंगी। रक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकारों के सहयोग से 1000 स्कूलों को तटीय और सीमावर्ती जिलों में चिह्नित किया है जिनसे एनसीसी के कैडेट्स चुने जाएंगे।

एनसीसी की विस्तार योजना के तहत एनसीसी के 83 यूनिट (जिनमें से 53 यूनिट आर्मी , 20 यूनिट नेवी और10 यूनिट एयरफोर्स की होगी ) को अपग्रेड किया जाएगा। ये यूनिट बॉर्डर और समुद्र तट के जिलों में नए कैडेट्स को ट्रेनिंग देंगे। आर्मी उन जिलों में नए कैडेट्स को ट्रेनिंग देगी जो बॉर्डर से सटे है ।  नेवी  समुद्र तट से सटे हुए जिलों में ट्रेनिंग देगी। एयर फोर्स के पास उन जगहों कीकमान होगी जिन जिलों के आस-पास एयरपोर्ट स्टेशन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *