कांग्रेस आलाकमान को लेकर फिर शुरू हुआ चर्चा का दौर

कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। काफी लोगों का मानना है कि राहुल गाँधी को ये ज़िम्मेदारी फिर से उठाना चाहिए जबकि राहुल इस पद को लेकर बहुत उत्साहित नज़र नहीं आ रहे हैं। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर यह जिम्मेदारी संभाली।

कांग्रेस आलाकमान की लिस्ट में मध्य प्रदेश पार्टी चीफ कमलनाथ का नाम आगे बताया जाता है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार का नाम भी इस सूची में आता है।

पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि राहुल ही वह व्यक्ति है जिन्हे अध्यक्ष पद संभालना चाहिए। इस गुट का मानना है कि कांग्रेस की अध्यक्षता गांधी परिवार के ही किसी व्यक्ति के हाथ में होनी चाहिए

दूसरी ओर कांग्रेस के ही कई बड़े नेता इस बात पर जोर देते रहे हैं कि गांधी परिवार के बाहर के किसी शख्स के पार्टी अध्यक्ष बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *