Cheap Air Fare: अब घरेलू हवाई यात्रा हुआ सस्ता, अकासा एयर, इंडिगो और एयर एशिया ने घटाए टिकट के दाम

Cheap Air Fare

Cheap Air Fare: अब हवाई यात्रा पहले से और सस्ता हो गया है। नई एयर लाइंस अकासा एयर ने कई रूट के एयर टिकट के दाम घटा दिए हैं। जिन रूट पर अकासा एयर की फ्लाइ्स उड़ान भरती हैं उनके हवाई किराए में करीब 20 से 25 प्रतिशत की छूट दे रही है। यह डिस्काउंट आपको एक अपनी यात्रा के एक दिन पहले एयर टिकट बुक कराने के बाद भी मिलेगा। आकासा एयर लाइन्स की तर्ज पर ही इंडिगो और एयर एशिया ने भी कई रूट पर घरेलू उड़ान की टिकटों के दामों में कटौती की है।

Cheap Air Fare: मुंबई से अहमदाबाद की हवाई यात्रा हुई सस्ती

Cheap Air Fare
Cheap Air Fare

ये भी पढ़ें- Shaan Printing Press: शान प्रिंटिंग प्रेस का उद्घाटन, क्षेत्रवासियों को मिलेगा रोजगार

आकासा एयर के मुताबिक आज यानी 3 सितंबर को मुंबई से अहमदाबाद का हवाई टिकट केवल 1597 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही  इंडिगो एयर लाइन्स ने भी आज मुंबई से अहमदाबाद के हवाई टिकट मात्र 1609 रुपये में ऑफर कर रहा है। हालांकि कुछ अन्य एयर लाइन्स हैं जो इसी रूट के लिए एक हवाई टिकट पर 4,262 रुपये में चार्ज करती हैं। केवल आकासा एयर लाइन्स ने मुंबई से अहमदाबाद के किराए में ही कटौती नहीं की है बल्की मुंबई से बैंगलुरू रूट के किराए में भी डिस्काउन्ट ऑफर किया है। बता दें, मुंबई से बैंगलुरू रूट के लिए बुधवार 7 सितंबर से अकासा एयर 1997 रुपये में टिकट दे रहा है।

Cheap Air Fare: आकासा एयर एशिया और इंडिगो ने घटाए दाम

Cheap Air Fare
Cheap Air Fare

आकासा और इंडिगो के अलावा एयर एशिया भी आज यानी 3 सितंबर से बैंगलुरू से कोच्ची रूट के एयर फेयर में डिस्काउन्ट देने की घोषणा की है। बता दें, आज अगर आप एयर एशिया से बैंगलुरू से कोच्ची की यात्रा करते हैं तो आपको टिकट के किराए में मात्र 1813 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं आकासा ने भी इसी रूट के एयर फेयर में भारी छूट दिया है। आकासा ने 8 और 9 सितंबर को यात्रा करने के लिए 1497 रूपए का टिकट ऑफर किया है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *