youngest skydiver in india : भारत की सबसे कम उम्र की स्काईडायवर बन अनामिका शर्मा ने रचा इतिहास

youngest skydiver in india

youngest skydiver in india : हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में अनामिका शर्मा के पिता अजय शर्मा ने बताया कि अपनी पहली स्काईडाइविंग अनामिका ने १० साल की उम्र में पिता अजय शर्मा के साथ की थी, सेना में परिवार के साथ रहने के समय सैनिकों को जहाज़ से छलाँग लगाते हुए देखती थी और इसी से प्रेरित होकर उसने अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी। मात्र दस साल की उम्र में जहाज़ से पैरशूट से छलांग लगाना तकनीकी रूप से इतना आसान नहीं था, इस काम के लिए जर्मनी के स्काइडायवर एक्स्पर्ट की सलाह ली गयी और उन्होंने अनामिका के लिए एक विशेष हार्नेस तैयार किये जो इस छोटी सी बच्ची को फ़िट हो सके।

ये भी पढ़े-

BPSC DPRO Recruitment 2021 : बिहार डिस्ट्रिक्ट पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन एक बार फिर शुरू, जाने कैसे करें आवेदन

youngest skydiver in india

 

youngest skydiver in india Anamika Sharma 

अब वो बच्ची २० साल की हो गयी, स्काईडाइविंग करने का जुनून सवार है और भारत की प्रतिनिधित्व करने की इच्छा के साथ अनामिका (youngest skydiver in india) की ट्रेनिंग रूस के मॉस्को में फ़्लाइट क्लब संस्था के साथ शुरू हुयी, आपको बताना चाहेंगे कि फ़्लाइट क्लब रूस की स्पेशल फोर्सेज को भी ट्रेनिंग देती है, क़रीब पंद्रह दिन के रूसी सेना के साथ ट्रेनिंग करने के बाद अनामिका ने १२ स्काईडाइव किए और ट्रेनिंग की पहली पड़ाव सफलता पूर्वक पार किया ।

youngest skydiver in india अनामिका शर्मा की उम्र अभी 20 साल है

 

इसके साथ ही ये भारत की सबसे कम उम्र की स्काइडायवर बनी जो भारतीय सेना में भी नहीं है, अगले कुछ महीनो में ट्रेनिंग के अगले चरण को पूरा करने के बाद इसे पुनः सबसे कम उम्र की लाइसेन्स होल्डर स्काइडायवर बन जाएगी | अनामिका फ़िलहाल SPMIT बंगलोर की कॉलेज से B. Tech द्वित्य वर्ष की छात्रा है |

 

youngest skydiver in india अनामिका शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा

२१ वर्ष वायुसेना में सेवा देने के बाद २००८ में सेवानिवृत हुए, वायुसेना में वह स्काईडाइविंग के इन्स्ट्रक्टर रहे और वायु सेना के स्पेशल फ़ोर्सेज़ का भी हिस्सा रहे और क़रीब ६५० बार २० प्रकार के विमान से छलांग लगा चुके हैं |
वर्तमान समय में अपनी सिक्यरिटी एजेन्सी के संचालन के साथ साथ इस रोमांचक खेल के लिए युवायों को प्रेरित कर रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें ।

youngest skydiver in india अनामिका शर्मा अभी B. Tech की पढ़ाई कर रही है

 

आप सभी को बताना चाहेंगे कि स्काईडाइविंग के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व बहुत कम या नगण्य है | भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है, इसके लिए सरकार की उत्तरदायी संस्था एरो वलब ओफ़ इंडिया से हम अपील करते हैं कि वह आगे बढ़कर इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे देश के संभवित स्काइडायवर की मदद करनी चाहिए |

अजय शर्मा का कहना है कि वह भारत सरकार से अपील करते हैं कि सरकार को आगे आकर इस क्षेत्र के विकास के लिए पहल करने कि आवश्यकता है जिससे भारत विश्व में अपनी मौजुदगी दर्ज करा सके।\

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *