Yogshala in Delhi : नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा आयोजित “द योगशाला एक्सपो” 2021 की तैयारी पूरी

Yogshala in Delhi

Yogshala in Delhi : नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष जन स्वास्थ्य कल्याण व कला संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए दि (Yogshala in Delhi) योगशाला एक्सपो का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाता रहा है | पिछले दो वर्ष से कोरोना की वजह से लॉक डाउन के चलते यह संभव नहीं हो सका लेकिन इस बार 25 -27 अगस्त 2021 को दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल नम्बर-7 में एक बार फिर स्वास्थ्य कल्याण व कला संस्कृति क्षेत्र के विद्वान जनों का संगम होना तय है |

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination : गाजियाबाद में नमो गंगे ट्रस्ट के हेल्थ कैंप में लगायी गई कोरोना वैक्सीन

Yogshala in Delhi

25 अगस्त से 27 अगस्त के बीच दिल्ली में होगा योगशाला (Yogshala in Delhi) का आयोजन

देश के कोने कोने से आयुष भारतीय चिकित्सा पद्धति को जन जन तक पहुचाने के लिए कार्य करने वाले लगभग सभी कंपनियों के स्टॉल डॉक्टरों की पूरी टीम इस योगशाला में मौजूद रहने वाली है, इसके साथ ही हमारी दिनचर्या कैसी होनी चाहिए हम कैसे स्वस्थ्य रह सकते हैं विशेषकर अपनी इम्युनिटी को कैसे बढा़ सकते है जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और आयुर्वेद की शिक्षा ले रहे 10 से ज्यादा राज्यों के छात्र भी इस कार्यक्रम में हिंस्सा लेने के लिए आ रहे हैं |

Yogshala in Delhi

Yogshala in Delhi में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी होंगी मुख्य अतिथि

इसके साथ ही इस एक्सपों में लाईव पेंटिंग का आयोजन भी किया जाएगा। जहां लाईव पेंटिंग के माध्यम से हेल्थ और वेलनेस को कलर ब्रसेस के माध्यम से देश के जाने माने कला प्रेमी आर्टिस्ट अपने पेंटिंग के माध्यम से बड़ा संदेश जागरूक करने का प्रयास करने जा रहे हैं।

नमो गंगे ट्रस्ट कर रहा है (Yogshala in Delhi) “द योगशाला एक्सपो” 2021 का आयोजन

इस पूरे आयोजन पर हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में नमो गंगे हेल्थ एंड वेलनेस के डारेक्टर अंशुल अग्रवाल का कहना है की नमो गंगे ट्रस्ट भारतीय चिकित्सा पद्धति व कला संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए विगत 5 वर्ष से कार्य कर रही है यह सिर्फ हमारे प्रयास से संभव नही हो सकता इसलिए देश के सभी भारतीय चिकित्सा पद्धति के लिए कार्य करने वाले कंपनियों , संस्थाओं ,डाक्टरों व छात्रों को भी आमंत्रित किया जाता है और अबतक के विकास पर चर्चा के साथ ही आगे क्या चुनौतियां है उसके समाधान पर विस्तार से चर्चा संगोष्ठी का आयोजन आयुष  क्षेत्र विद्वान जनों के बीच किया जाता  है |

नमो गंगे द्वारा आयोजित योगशाला के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

नमो गंगे ट्रस्ट के चेयरमैन  विजय शर्मा ने इस आयोजन मे सहयोग व अपनी उपस्थित दर्ज कराने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *