Yogshala Expo : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया “द योगशाला एक्सपो” के पांचवे संस्करण का उद्घाटन

Yogshala Expo

Yogshala Expo : नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा पांचवे “द योगशाला एक्सपो 2021” (Yogshala Expo 2021) का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया | जिसमें भारतीय चिकित्सा पद्धति (Indian system of medicine) पर कार्य करने वाली देश की लगभग सभी कंपनियां, आयुष के डॉक्टर (doctors of ayush), स्टूडेंट के साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस टॉपिक (health and wellness topic) पर लाईव पेंटिंग प्रतियोगिता के 300 आर्टिस्ट मौजूद रहे जो कि आकर्षण का विशेष केंद्र में रहे |

Yogshala Expo

प्रगति मैदान के हॉल सं. 7 में हो रहा है (Yogshala Expo) “द योगशाला एक्सपो”

“द योगशाला एक्सपो 2021” का उद्धाटन केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakshi Lekhi) ने किया। मीनाक्षी लेखी ने नमो गंगे ट्रस्ट के कार्य की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी व नमो गंगे ट्रस्ट के गाजियाबाद स्थित आर्ट गैलरी के उदघाटन का आमंत्रण भी स्वीकार किया| मीनाक्षी लेखी का कहना है की “लाईव  पेंटिंग (live painting) सामाजिक विषयों मुद्दों समस्याओं के प्रति जागरुकता का प्रमुख उपकरण है इस तरह की प्रतियोगिताएं लगातार होनी चाहिए|”

ये भी पढ़ें-Yogshala in Delhi : नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा आयोजित “द योगशाला एक्सपो” 2021 की तैयारी पूरी

Yogshala Expo

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने (Yogshala Expo) नमो गंगे ट्रस्ट के कार्यों को सराहा 

इस पूरे आयोजन पर नमो गंगे ट्रस्ट के चेयरमैन विजय शर्मा का कहना है की “नमो गंगे ट्रस्ट  (Indian system of medicine) व कला संस्कृति को जन जन तक पहुचाने के लिए विगत 6 वर्ष से कार्य कर रही है| हमारा प्रयास है की आयुष को कला संस्कृति को जन जन तक पहुचाया जाय|” “द योगशाला एक्सपो 2021”  में मीनाक्षी लेखी के साथ ही संदीप मारवा, उडी़सा के सांसद बसंत पाण्डा, व पूर्वी दिल्ली के मेयर भी मौजूद रहे |

Yogshala Expo

Yogshala Expo में 300 आर्टिस्टों ने प्रतियोगिता में हिंस्सा लिया

इस लाईव पेंटिंग प्रतियोगिता के संयोजक पंकज त्रिपाठी ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया की इस बार देश के 12 राज्यों के 300 कलाकार (artist) इस प्रतियोगिता में मौजूद रहे जिनकी कला कृति आकर्षण का केंद्र रहे और एक्सपो में आए सभी ने एक स्वर में इनकी सराहना की है| नमो गंगे के राष्ट्रीय संयोजक अंशुल अग्रवाल ने बताया की 27 अगस्त को सभी आर्टिस्ट को पुरस्कृत किया जाएगा | साथ ही इस सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया |

नमो गंगे द्वारा आयोजित योगशाला के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *