लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश लाएगी योगी सरकार, जानिए पहले से किन राज्यों में है यह कानून

Uttar pradesh : पिछले दिनों UP के अलग-अलग हिस्सों से धोखे से धर्मांतरण यानी लव जिहाद के कई मामले आए सामने आए हैं ।अकेले कानपुर में ऐसे 11 मामलों की निगरानी चल रही है। हाल के दिनों में आए लव जिहाद के मामले को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी की है । एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना उजागर करने की शर्त पर शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की।

 

अधिकारी ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अफसरों से कहा है कि लव जिहाद को रोकने के लिए एक रणनीति बनाएं और आवश्यक हो तो अध्यादेश लाएं । उन्होंने बताया कि फिलहाल अन्य राज्यों में बने कानूनों का अध्ययन किया जा रहा है उसके बाद यूपी सरकार अपना कानून लाएगी ।आपको बता दें कि RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने पिछले दिनों अपने 2 दिनों के लखनऊ प्रवास के दौरान यूपी में लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई थी ।

 

वर्तमान में भारत के 8 राज्यों में लव जिहाद को लेकर कानून मौजूद है। जिनमें अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), ओडिशा( Odisha), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ,गुजरात (Gujarat) ,हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और झारखंड (Jharkhand)शामिल हैं । इनमें से ओडिशा ऐसा पहला राज्य है जहां लव जिहाद यानी धर्मान्तरण को लेकर कानून बना था। ओडिशा में यह कानून 1968 में ही बन था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *