योगी सरकार ने लिया संज्ञान, लट्ठमार SDM अशोक चौधरी हुए सस्पेंड

लखनऊ: बलिया (Baliya) में पहुंचते ही सब क्रन्तिकारी हो जाते हैं। कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का सख्ती से पालन करने के निर्देश पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए हैं। उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है। लेकिन लाठी मार कर जनता को लहूलुहान करने का अधिकार किसी को नहीं दिया गया है।

लेकिन जिले के बेल्थरारोड तहसील के SDM अशोक चौधरी (Ashok chaudhary) ने बीच सड़क पर लट्ठ चला कर लोगों को लहूलुहान कर दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस घटना का संज्ञान लिया और बलिया के लट्ठमार SDM अशोक चौधरी को Suspend कर राजस्व परिषद से सम्बद्ध कर दिया गया है।

इसके पहले SDM ने बीच सड़क पर मास्क को लेकर चेकिंग के दौरान दुकानदारों को लाठी से जम कर पीटा था। एक दुकानदार को दुकान से घसीट कर पीटा। SDM के साथ पुलिस ने भी लोगों को जम कर पीटा। एक दुकानदार का हाथ में गम्भीर चोट आई है। मास्क न पहनने पर ले सकते हैं जुर्माना। लेकिन अशोक चौधरी जुर्माना न लेकर जनता पर लाठी बरसा रहे हैं। लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। फिलहाल योगी सरकार एक्शन में आकर एसडीएम को निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *