Yogi Adityanath Oath: आज शाम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को 273 MLA का समर्थन पत्र सौपेंगे योगी आदित्यनाथ

Gorakhpur Attack Update

Yogi Adityanath Oath: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। उससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। खबर है कि आज शाम 5 बजे योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। साथ ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को 273 MLA का समर्थन पत्र भी सौपेंगे।

Yogi Adityanath Oath: केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा होंगे उप मुख्यमंत्री

Yogi Adityanath Oath
Yogi Adityanath Oath

आपको बता दें, योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी में कुछ मंत्रियों को फिर से मौका दिया जाएगा। वहीं खबर है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में एक बार फिर से पार्टी ने केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को मौका दिया है। इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरुण को भी योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्री मंडल में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath Oath Date: 25 मार्च को होगा योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू

यशुक्रवार को योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने वाले अन्य मंत्रियों को 25 मार्च सुबह 10 बजे चाय पर बुलाया जाएगा। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम पर चर्चा होगी। सूत्रों की माने तो करीब 45 से 50 मंत्रियों को चाय पर आमंत्रित किया गया है जिसमें करीब 15 से 20 पुराने चेहरे हैं। वहीं 25 से 30 वो चेहरे होंगे जो पहली बार मंत्री मंडल का हिस्सा होंगे।

Yogi Adityanath Oath: मेहमानों की लिस्ट

25 मार्च शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। जिन मेहमानों को शफथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है उनकी लिस्ट काफी लंबी है। आपको बता दें, 25 मार्च को लखनऊ में शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम में भव्य रूप शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। खबर है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

इसके अलावा फिल्म जगत से भी कई हस्तियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। जिसमें अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री का नाम शामिल है। वहीं देश बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।

  • तनम्य चक्रवती, टाटा ग्रुप
  • नीरज अंबानी, अंबानी ग्रुप
  • कुमार मंगलम बिरला, आदित्य बिरला ग्रुप
  • गौतम अडाणी, अडाणी ग्रुप
  • दर्शन हीरानंदानी, हीरानंदानी ग्रुप
  • आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप

Yogi Adityanath Oath: 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उपमुख्यमंत्री होंगे शामिल

Yogi Adityanath Oath
Yogi Adityanath Oath

25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उपमुख्यमंत्रियों के साथ साथ कई वीआईपी के शामिल होने की खबर है।

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर
  • सीएम पेमा खांडू
  • सीएम एन बिरेन सिंह
  • सीएम जयराम ठाकुर
  • सीएम बिप्लव कुमार देब
  • सीएम प्रमोद सावंत
  • सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा
  • सीएम बसावराज बोम्मई
  • सीएम भूपेंद्र पटेल
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी
  • अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोना मीन
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद

इसके साथ ही राजधानी लखनऊ के बड़े उद्योगपतियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है। इसके साथ ही देशभर के सभी बड़े मठों के साधु-संतों को न्योता भेजा गया है। जिसमें नाथ संप्रदाय के साधू संतों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही योग गुरू बाबा रामदेव, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या हरिद्वार समेत देश के कई राज्यों से जुड़े संत भी 25 मार्च को होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगें।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *