LJP और BJP में भी तकरार, क्या टूट गया NDA

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का गणित कुछ इस कदर है कि बड़े-बड़े सियासी पंडित भी चकरा जा रहे हैं। इस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। लेकिन लोजपा, भाजपा के साथ चुनाव लड़ेगी, यह बात सर्वसम्मति से तय हुई थी। लोजपा ने अपने होर्डिंग पर नारे लिखवाए थे ‘ भाजपा से बैर नहीं नीतीश तेरी खैर नहीं ” ।

 

अब भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी में भी तकरार होती दिख रही है । हुआ यूं है कि हाल ही में भाजपा ने भागलपुर(Bhagalpur) विधानसभा सीट से रोहित पांडे(Rohit Pandey) को उम्मीदवार बनाया था लेकिन उस सीट पर लोजपा ने भी डिप्टी मेयर राजेश वर्मा(Rajesh Verma) को चुनाव में उतार दिया है। राजेश वर्मा ने जुलाई 2020 में लोजपा की सदस्यता ली थी ।

 

 

समस्तीपुर(Samastipur) जिले के रोसड़ा सीट पर भी लोजपा ने भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारा है। इस सीट के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान(Chirag paswan) के चचेरे भाई कृष्ण राज(Krishna Raj) को टिकट दिया गया है । वे 15 अक्टूबर को रोसड़ा सीट से अपना नामांकन भरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *