World Senior Citizen’s Day 2022: प्रयागराज में सीनियर सिटीजन काउंसिल ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर गोष्ठी का किया आयोजन

World Senior Citizen's Day 2022

World Senior Citizen’s Day 2022:  सीनियर सिटीजन काउंसिल इंटरनेशनल प्रयागराज के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों के बीच सेवा समिति गार्डन रामबाग गोष्ठी का आयोजन किया गया प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर डॉ गिरीश चंद त्रिपाठी पूर्व कुलपति बनारस हिंदू विश्वविद्यालय व अध्यक्ष उच्च शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर संजय कुमार श्रीवास्तव उपकुलपति नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय उपस्थित रहे।

 World Senior Citizen's Day 2022

World Senior Citizen’s Day 2022 गोष्ठी में मुख्य अतिथि  प्रोफेसर डॉ गिरीश चंद त्रिपाठी उपस्थि्त रहे

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यश एन सिन्हा ने समाज में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका पर प्राकश डाला। गोष्ठी का संचालक पंडित रामनरेश तिवारी पिंडिवासा व संयोजन आर पी सिंह ने की साथ ही विजय शंकर चौरसिया मीडिया प्रबंधन का दायित्व श्याम सुंदर सिंह पटेल ने निभाया के साथ अन्य लोगों ने मौजूद रहे।

प्रयागराज में World Senior Citizen’s Day 2022 के अवसर पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ संगठन के अध्यक्ष यस एन सिन्हा ने कहा कि यह संस्था प्रयागराज की सबसे पुरानी संस्थाओं में से एक है, इसमें हजारों लोग जुड़े हैं जिसमें न्यायमूर्ति से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पेंशनर और आम लोग है। संस्था ने कई जनसेवा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण से सबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

ये भी पढ़ें-विवाहित और अविवाहित सभी महिलाओं को 24 सप्ताह में गर्भपात का अधिकार

इसी कड़ी में अन्य वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव को परिवार समाज और देश के लिए बहुत आवश्यक साथ ही बताया जो वसुधैव कुटुंबकम का भाव रखकर परिवार को बांधे रहते हैं। अपना विचार रखते हुए श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक इस देश व समाज के अनुभव का खजाना है जिसका लाभ सरकार, समाज व परिवार को उठाना चाहिए डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे देश में व विश्व में वरिष्ठ जनों की संख्या बढ़ रही है जिनके सम्मान स्वास्थ्य ,सुरक्षा के लिए सरकार चिंतित है व सुविधाएं दे रही हैं।

 World Senior Citizen's Day 2022

इस अवसर पर (World Senior Citizen’s Day 2022) मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक स्वयं में एक परिवार है जिसके अंग अंग से वसुधैव कुटुंब का ज्ञान व भाव निकलता है जिससे हम परिवार को जीवन का आधार बनाया कि साथ रहे ,साथ चले ,साथ खाए ,साथ विचार करें यह हम इन्हें से  सीखते हैं इतना ही नहीं प्रकृति के पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है हमें धरती, वन ,जल ,वायु सभी का संरक्षण करना है।

1 जुलाई को मनाया जाता है World Senior Citizen’s Day 2022

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि इन सब से ही समाज व देश चल सकता है वरिष्ठ नागरिक की जिम्मेदारी बन जाती है कि वह आने वाली पीढ़ियों को सही मार्गदर्शन दें यही उनका कर्तव्य है। नव युवकों की सोच में परिवर्तन लाना है तभी उनमें संस्कृति ,सभ्यता संस्कार ,धर्म आचरण ,मानवता एकता ,आपसी सौहार्द भाईचारा बनेगा यही ज्ञान का परिस्कृत स्वरूप है तब किसी को कोई परेशानी नहीं होगी वरिष्ठ नागरिक का सम्मान व सुरक्षा भी होगा वसुधैव कुटुंबकम का भाव बनकर परिवार खुशहाल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *