क्या कोमा में हैं किम जोंग उन?

उत्तर कोरिया (North Korean) का तानाशाह अकसर अपनी दमनकारी नीतियों के लिए सुर्खियों में छाया रहता है, लेकिन इस बार खबर है कि किग जोंग उन (Kim Jong Un) की सेहत से जुड़ी है। जहां बती दिनों किम जोंग उन की मौत की खबर ने अफवाहों का बाजार गर्म किया था तो वहीं अब खबर है कि किम जोंग उन कोमा (Coma) में हैं, और उनकी बहन किम यो जोंग के हाथों में उत्तर कोरिया की कमान है।

दक्षिण कोरिया (South Korean) के पूर्व राष्ट्रपति किम डे जुंग के करीबी ने इस बात का दावा किया कि उत्तर कोरिया का शासक किग जोंग उन की मौत अभी नहीं हुई है। वो अपनी बिमारी की वजह से कोमा में हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुकाबिक दक्षिण कोरिया के पूर्व राजनयिक चांग सॉन्ग मिन ने दक्षिण कोरियाई की मीडिया को बताया है कि उत्तराधिकार की योजना अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है और किम की गैरहाजिरी में उत्तर कोरिया की सत्ता किग जोंग उन की बहन किम यो जोंग संभाल रखी हैं।

आपको बता दें इससे पहले ये दावा किया गया था कि हार्ट की सर्जरी में गड़बड़ी होने के वजह से किम जोंग उन या तो बुरी तरह से बीमार हैं या उनकी मौत हो गई। लेकिन ये सारी ही अटकलें उस वक्त गलत साबित हुई जब इस खबर के कुछ दिनों बाद ही एक फर्टिलाइजर प्लांट के उद्घाटन के दौरान किम जोंग उन को देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *