श्रीलंका है भारत के साथ, विदेश सचिव कोलंबेज ने कही ये बड़ी बात

जहां इस वक्त भारत के पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद समेत अन्य मुद्दों पर तनाव की स्थिती बनी हुई है, वहीं श्रीलंका (Shri Lanka) ने भारत (India) के साथ दोस्ती निभाते हुए कहा कि श्रीलंका अपनी विदेश नीति (Foreign Policy) में ‘इंडिया फर्स्ट’ (India First) को अपनाएगा। बता दें श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने ये भी कहा कि श्रीलंका भारत के सभी सामरिक हितों की सुरक्षा करेगा। बता दें ये बातें कोलंबेज ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कही।

श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने ये भी कहा कि श्रीलंका अपनी नयी क्षेत्रीय विदेश नीति में ‘इंडिया फर्स्ट’ के तहत ही हर कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि, ‘‘इसका सीधा अर्थ है कि श्रीलंका ऐसा कुछ भी नहीं करेगा जो भारत के रणनीतिक सुरक्षा हितों के लिए अहितकारी होगा।”

कोलंबेज ने ये भी कहा कि ‘‘चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। साल 2018 में भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था थी। यानी श्रीलंका दो बड़े आर्थिक दिग्गजों के बीच हैं।’’

जयनाथ कोलंबेज ने इस बात के भी संकेत दिए कि कोई भी अन्य देश श्रीलंका का प्रयोग भारत के खिलाफ कुछ भी करने के लिए नहीं कर सकता। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पोर्ट वर्कर ट्रेड यूनियनों के विरोध के बावजूद, राष्ट्रपति राजपक्षे कोलंबो पोर्ट के पूर्वी टर्मिनल को लेकर भारत के साथ सहयोग ज्ञापन पर आगे बढ़ेंगे। इससे दोनों देशों को लाभ होगा।

आपको बता दें कोलंबो पोर्ट श्रीलंका का सबसे बड़ा और व्यस्त पोर्ट है। केलानी नदी के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित ये पोर्ट हिंद-महासागर में रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण है। पूरे दक्षिण एशिया के लिए श्रीलंका का कोलंबो पोर्ट काफी अहम टर्मिलन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *