रूस ने बनाई कोरोना की एक और वैक्सीन

कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां बीते 11 अगस्त को रूस (Russia) ने पहली कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) बनाने का दावा कर सभी को चौंका दिया था, वहीं एक बार फिर से रूस ने दावा किया है कि उसने कोरोना की एक और वैक्सीन (Vaccine) तैयार कर ली है।

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो, रूस का कहना है कि पहली वैक्सीन Sputnik5 के जो साइड इफेक्ट सामने आए थे, वो इस नई वैक्सीन में नहीं हैं। यानी रूस की इस नई वैक्सीन को लगाने पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होंगे।

बता दें रूस की इस नई और दूसरी वैक्सीन का नाम EpiVacCorona रखा गया है। रूस ने EpiVacCorona वैक्सीन का निर्माण साइबेरिया के वर्ल्ड क्लास वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट (वेक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी) में किया है।

 

इस दूसरी वैक्सीन को लेकर रूस ने दावा किया है कि EpiVacCorona वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल सितंबर में पूरा होगा, उससे पहले 57 वॉलेंटियर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, और उन सभी में किसी तरह के कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले हैं।

 

वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिको का कहना है कि EpiVacCorona वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएंगी। वैक्सीन की पहली डोज के 14 से 21 दिन के बाद दूसरी डोज दी जाएगी।

रूस का कहना है कि अक्टूबर तक EpiVacCorona वैक्सीन को रजिस्टर कर लिया जाएगा और नवंबर से इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें कि रूस के अलावा भारत समेत चीन, अमेरिका और ब्रिटेन भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सफल वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं और सभी देशों की कई वैक्सीन के फेज-3 के ट्रायल तक जा पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *