दुनिया को कब मिलेगा कोरोना से छुटकारा, शोधकर्ताओं ने किए ये अहम खुलासे

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया (World) को अपनी ज़द में ले रखा है। जहां कोरोना वैक्सीन पर दिन-रात एक कर शोधकर्ता (Scientist) काम कर रहे हैं, वहीं कोरोना वायरस पर भी शोध किए जा रहे हैं। एक ताजा स्टडी की माने तो कोरोना वायरस का असर (Corona Impact ) अगले तीन साल तक रहेगा। जर्मनी के वायरोलॉजिस्ट हेन्ड्रिक स्ट्रीक का कोरोना वायरस को लेकर कहा है कि आने वाला वक्त और भयावह होने वाला है। अगले दो से तीन साल यानी 2023 तक पूरी दुनिया में कोरोना के संक्रमण और बढ़ेंगे इस वायरस से निपटना संभव नहीं होगा।

आपको बता दें जर्मनी के प्रमुख वायरोलॉजिस्ट और इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एंड एचआईवी रिसर्च के डायरेक्टर हेन्ड्रिक स्ट्रीक ने कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि वैक्सीन की कोई गारंटी नहीं है और लोगों को अपनी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए तैयारी करनी होगा, क्योंकि अगले दो से तीन साल तक कोरोना का असर बरकरार रहेगा। यानी 2023 तक कोरोना वायरस से मानव जीवन की जंग जारी रहेगी।

आपको बता दें विश्वभर में कोरोना वायरस से अबतक 2.7 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं 8.81 लाख की मौत हो चुकी है। कोरोना से इस वक्त सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है, जहां हर दिन 90 हजार के पार नए केस की पुष्टी हो रही है, तो वहीं हर दिन 1 हजार की मौत हो रही है। भारत में कोरोना के आंकड़े 42 लाख के पार जा पहुंचे हैं। 71,642 हजार की मौत हो चुकी है। भारत में 32.5 लाख के पार लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *