Without Reservation Train Travel: 1 जनवरी से रेल यात्रियों को मिलेगी नई सौगात

Without Reservation Train Travel

Without Reservation Train Travel: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेल नए साल का तोहफा लेकर आ रहा है। जिससे यात्रियों का ट्रेन से यात्रा करना पहले से ज्यादा आरामदायक हो जाएगा। बता दें, इंडियन रेलवे (IRCTC) ने एक नई पहल शुरू की है, जिसके तहत यात्री बिना रिजर्वेशन के भी जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट त्रा कर पाएंगे।

कोरोना काल में भीड़ पर कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने जनरल डब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब फिर से 20 ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है।

Without Reservation Train Travel: जानिये किन 20 ट्रेनों में मिलेगी अनारक्षित टिकट की सुविधा

ये भी पढ़ें- New Driving Licence Rule 2021: केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर किए बदलाव

1 जनवरी 2022 से भारतीय रेलवे 20 ट्रेनों में जनरल डिब्बों अनारक्षित टिकट के जररिए यात्रा करने की सुविधा शुरू कर देगा। जिन 20 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट की सुविधा दी जा रही है उसमें गोरखपुर-लखनऊ रूट पर चलने वाली ट्रेन नंबर- 12531 शामिल है। इसके अलवा लखनऊ-गोरखपुर की ट्रेन संख्‍या- 12532, वाराणसी सिटी-लखनऊ की ट्रेन संख्‍या- 15007, लखनऊ-वाराणसी सिटी रूट की ट्रेन संख्या- 15008, गोरखपुर-मैलानी रूट की ट्रेन संख्‍या- 5009,  मैलानी-गोरखपुर रूट की ट्रेन संख्या 15010 

लखनऊ-काठगोदाम रूट पर चलने वाली ट्रेन संख्या 15043, काठगोदाम-लखनऊ रूट की ट्रेन नंबर 15044, छपरा-लखनऊ ट्रेन संख्‍या-15053, लखनऊ-छपरा ट्रेन संख्‍या- 15054, गोरखपुर-ऐशबाग ट्रेन संख्‍या- 15069, ऐशबाग-गोरखपुर ट्रेन संख्‍या-15070, फर्रूखाबाद-छपरा ट्रेन संख्‍या- 15084 , छपरा-फर्रूखाबाद ट्रेन संख्‍या-15083,  गोरखपुर-बनारस ट्रेन संख्‍या- 15103, बनारस-गोरखपुर ट्रेन संख्‍या- 15104 , छपरा-नौतनवा ट्रेन संख्‍या- 15105,  नौतनवा-छपरा ट्रेन संख्‍या- 15106,  गोमती नगर-छपरा कचेरी ट्रेन संख्‍या- 15113, और छपरा कचेरी-गोमती नगर ट्रेन संख्‍या- 15114 शामिल है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *