Winter Vacation In UP: यूपी में सर्दी का सितम, 8वीं तक के सभी स्कूल बंद

Winter Vacation In UP

Winter Vacation In UP: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। बता दें प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा 8वीं तक की सभी स्कूलें 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के नए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक साल 2021-22 के सत्र में कुल 113 दिन स्कूल बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में गर्मी में होने वाली छुट्टी भी शामिल है। इसके साथ ही इस सत्र में 237 दिन पढ़ाई होगी। वहीं 15 दिन का समय बोर्ड परीक्षाओं के लिए रखा गया है।

Winter Vacation In UP
Winter Vacation In UP

Winter Vacation In UP: शीतलहर से बढ़ी गलन

ये भी पढ़ें- Amit Shah Jan Vishwas Yatra: 30 दिसंबर को मुरादाबाद का दौरा करेंगे अमित शाह

आपको बता दें, पूरे उत्तर भारत में बीते मंगलवार से जगह-जगह बारिश हो रही है जिस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत में बीते हफ्ते से हो रही बारिश की वजह से पारा 4 से 5 डिग्री तक लुढ़क गया है। मंगलवार को पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस लुढ़क 4.4 डिग्री पहुंच गया। इससे पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अब सुबह शाम कोहरा रहेगा। शतलहर भी चलेगी। जिससे आने वाले कुछ दिनों में ठंड और गलन और बढ़ जाएगी। पारा रात में 2से 3 डिग्री तक भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *