क्या लगने वाली है रोनाल्डो की फुटबॉल मे सेंचुरी

भारतीय समयानुसार 9 सितंबर को रात 12:30 बजे जब फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो स्वीडन के खिलाफ ‘यूएफा नेशंस लीग’ मे उतरेंगे तो दुनियाभर के फ़ुटबॉलप्रेमियों की नजर उनकी सेंचुरी पर होगी। रोनाल्डो अपने इंटरनेशनल फुटबॉल गोलों की सेंचुरी से मात्र एक कदम दूर हैं।

 

इंटरनेशनल करियर

 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 12 जून 2004 को एथेंस में ग्रीस के खिलाफ अपना इंटरनेशनल फुटबॉल डेब्यू किया था। पुर्तगाल यह मैच ग्रीस से 1-2 के अंतर से हार गया था लेकिन मैच के 93वे मिनट में उन्होंने हेडर से गोल करके विश्व फुटबॉल के मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा दी। इसके बाद से रोनाल्डो लगातार सफ़लता की सीढ़ियाँ चढ़ते रहें हैं।

 

रोनाल्डो की कप्तानी मे पुर्तगाल ने फ्रांस को हराकर 2016 का यूरो कप और नेदरलैंड्स को हराकर 2018-19 मे यूएफा नेशंस कप का पहला एडिशन जीत चुका है।

 

2018 मे रूस मे हुए फीफा विश्व कप मे 4 मैचों मे 4 गोल दागकर रोनाल्डो टूर्नामेंट मे तीसरे टॉप-स्कोरर थे। फुटबॉल विश्व-कप मे हालाँकि रोनाल्डो कुछ खास कमाल नही दिखा सके हैं। विश्व कप के 17 मैचों मे एक हैट्रिक सहित रोनाल्डो कुल 7 गोल ही ठोंक सके हैं। पिछले 4 विश्व कप से रोनाल्डो की टीम ज्यादातर शुरुआती स्टेज से ही बाहर होती रही है।

 

अपने प्रतिद्वंदियों से रोनाल्डो हैं मीलों आगे

 

रोनाल्डो अब तक कुल 164 इंटरनेशनल मैच खेलकर 99 गोल दाग चुके हैं। सबसे ज्यादा गोल करने के मामले मे अब उनसे आगे सिर्फ ईरान के अली देई ही हैं,जिन्होंने 144 मैच खेलकर 109 अंतरराष्ट्रीय गोल दागे हैं। वर्तमान खिलाड़ियों मे फिलहाल पुर्तगाली कप्तान के आसपास दूर-दूर तक कोई नहीं है। सबसे नजदीकी खिलाड़ी 10वें स्थान पर भारतीय कप्तान सुनील छेत्री हैं जो अब तक 115 मैचों में 72 गोल चुके हैं। रोनाल्डो के चिर-प्रतिद्वंदी लियोनेल मेसी 138 मैचों में 70 गोल ठोंक के उनसे मीलों दूर 15वें स्थान पर मौजूद हैं। यूरोपीय खिलाड़ियों में उनके सबसे नजदीक 26वें स्थान पर पोलैंड के रॉबर्ट लैंडोव्स्की हैं। इनके नाम 112 मैचों मे 61 गोल हैं।

 

दस महीनों से है शतक का इन्तज़ार

 

 

रोनाल्डो आखिरी बार यूरो कप के क़्वालिफाइंग मैच मे 17 नवंबर को लक्जम्बर्ग के खिलाफ मैदान मे उतरे थे। यह मैच पुर्तगाल ने 2-0 के अंतर से जीता था। इसके बाद से 10 माह से रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबाल से दूर हैन।

यूरोप में कोरोना के दुष्प्रभाव के चलते इंटरनेशनल फुटबॉल फरवरी के बाद से ही बन्द हो चुका था। कोरोना के दौरान ‘यूएफा नेशंस लीग’ यूरोप मे इंटरनेशनल स्तर पर चालू होने वाला पहला टूर्नामेंट है।

 

क्रोएशिया के खिलाफ पहले मैच में रोनाल्डो के पास अपना शतक पूरा करने का पूरा मौका था लेकिन अंगूठे में इंफेक्शन की वजह से रोनाल्डो यह मैच नहीं खेल सके थे। यह मैच पुर्तगाल ने 4-0 के अंतर से जीता था।

 

फुटबॉल की दुनिया के सबसे ‘लीथल वीपन’ मे से एक है रोनाल्डो का दाँयाँ पैर

 

रोनाल्डो का दाहिना पैर फुटबॉल की दुनिया में सबसे घातक हथियारों में से एक माना जाता है। इंटरनेशनल फुटबॉल में रोनाल्डो ने 99 में से 53 गोल अपने दाहिने पैर से ही दागे हैं। इसके अलावा उन्होने 22 गोल अपने बाएँ पैर से जबकि 24 गोल हेडर के जरिए दागे हैं।

 

अलग-अलग आंकड़ों मे रोनाल्डो के गोल

 

फ़ील्ड पर खेलने की तकनीक के हिसाब से रोनाल्डो ने 99 इंटरनेशनल गोल मे 11 गोल पेनाल्टी, 9 गोल डायरेक्ट फ्री-किक जबकि 79 गोल ओपन-प्ले के जरिए ठोंके हैं। रोनाल्डो अब तक इंटरनेशनल फुटबॉल में 9 बार हैट्रिक दाग चुके हैं जिसमें से दो हैट्रिक 2019 में ही लिथुआनिया के विरुद्ध हुए आए थे।

 

रोनाल्डो के 99 गोल को अगर खेले गये मैचों के अनुसार बाँटा जाए तो उनके पहले 55 गोल 122 मैचों में जबकि आखिरी के 44 गोल 40 मैचों में आये हैं।

 

वहीं मिनट दर मिनट के खेल के हिसाब से

फ़र्स्ट हाफ़ में-

• 1-10 मिनट के खेल मे 10 गोल (3 पेनाल्टी)

• 11-20 मिनट के खेल मे 2 गोल

• 21-30 मिनट के खेल मे 14 गोल (3 पेनाल्टी)

• 31-40 मिनट के खेल मे 9 गोल (2 पेनाल्टी)

• 41- हाफ टाईम के खेल मे 5 गोल

रोनाल्डो ने फर्स्ट हाफ में कुल 40 बार बॉल को गोलपोस्ट के अन्दर भेजा।

 

सैकेण्ड हाफ़ में-

• 46-55 मिनट के खेल मे 8 गोल

• 56-65 मिनट के खेल मे 14 गोल

• 66-75 मिनट के खेल मे 7 गोल (1 पेनाल्टी)

• 76-85 मिनट के खेल मे 18 गोल (2 पेनाल्टी)

• 86- फुल टाईम के खेल मे 12 गोल

रोनाल्डो ने सैकेण्ड हाफ़ मे 59 बार गोलकीपर को छकाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *