WHO: एक दिन मे सबसे ज्यादा संक्रमितों का नया रिकॉर्ड, इजराइल मे दोबारा लॉकडाउन

Pratapkiran.com- Corona

डब्लूएचओ ने रविवार 13 सितंबर को दुनियाभर मे पिछले 24 घंटों मे 3 लाख 7 हजार 930 नये कोरोना केस की पुष्टि की है। इसके साथ ही यह आँकड़ा अब तक किसी भी दिन मे सबसे ज्यादा संक्रमितों के मिलने का नया रिकॉर्ड बन गया है। इस दौरान पूरी दुनिया मे 5 हजार 500 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मृत्यु भी हो गई है। आपको बता दें कि अब तक एक दिन मे सबसे ज्यादा केस मिलने का रिकॉर्ड 3 लाख 6 हजार 857 था जो WHO ने 6 सितंबर को रिकॉर्ड किया था।

 

 

कौन है सबसे ज्यादा प्रभावित

 

 

पिछले 24 घन्टे मे ब्राज़ील मे 43 हजार 718 नये केस जबकि अमेरिका मे 45 हजार 523 नये केस सामने आये। भारत मे नये केस इन दोनो के सम्मिलित आँकड़े से भी ज्यादा रहे और देश मे कोरोना के पिछले 24 घंटों मे 94 हजार 372 नये केस दर्ज किये गये।

 

अब तक अमेरिका मे कुल 66 लाख 98 हजार, भारत मे 48 लाख 95 हजार और ब्राज़ील मे 43 लाख 30 हजार 455 कोरोना केस रिकॉर्ड किये जा चुके हैं। कोरोना से होने वाली मौते भी अब भयावह रूप लेती जा रही हैं।

पिछले 24 घंटे मे 1 हजार 140 नयी मौतों के साथ अब तक भारत मे कुल 79 हजार 754, 874 नयी मौतों के साथ ब्राज़ील मे 1 लाख 31 हजार और अमेरिका मे 1 हजार से ज्यादा मौत के साथ सबसे ज्यादा 1 लाख 94 हजार मौतें दर्ज की गई हैं।

 

अब तक दुनिया भर मे 2 करोड़ 91 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं। कोरोना से दुनिया भर मे मरने वालों की संख्या अब 9 लाख 17 हजार को पार कर गई है।

 

 

इजराइल मे फिर से लॉकडाउन

 

 

इजराइल मे यहूदी नव वर्ष शुरु होने के पहले एहतियात के तौर पर सरकार ने वहाँ एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। यह शुक्रवार से शुरु होकर अगले 3 सप्ताह तक जारी रह सकता है। इस दौरान लोग अपने घरों के आस-पास 500 मीटर की दूरी तक बाहर निकल सकेंगे। इजराइल ऐसा पहला देश बन गया है जहाँ दोबारा लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

 

इजराइल की ‘जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी’ के अनुसार अब तक देश मे कुल 1 लाख 55 हजार कोरोना के केस पाये गये हैं जबकि कोरोना से 1 हजार 110 से ज्यादा लोग अपनी जान गवाँ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *