किस वजह से सऊदी अरब ने भारत की उड़ानों पर लगाई रोक, देखे यह रिपोर्ट

सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन नियामक (Civil Aviation Regulator) के जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (GACA- General Authority of Civil Aviation) ने बुधवार को अपने देश की एयरलाइंस के लिये एक नोट जारी किया। इसमे एयरलाइंस को भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना से आने वाली और इन सभी देशों को जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। अथॉरिटी ने यह फैसला इन देशों मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते लिया है।

 

 

क्या निर्देश मिले हैं एयरलाइंस को

 

 

आपको बता दें कि एयरलाइन को यह निर्देश 22 सितंबर की रात को GACA से प्राप्त हुआ है।

GACA के अधिकारी के अनुसार जो निर्देश मिले हैं, उनके अनुसार, भारतीय एयरलाइनों को अब सऊदी अरब के लिए और सऊदी अरब से कोई भी फ्लाइट संचालित करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही खाड़ी देशों की किसी भी फ्लाइट को भारत आने की भी अनुमति नही दी जाएगी।

 

 

सरकारी निमंत्रण वालों पर नही लगेगी रोक

 

GACA के नोटिस के अनुसार, सऊदी अरब में आने से पहले पिछले 14 दिनों में भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को इन देशों की यात्रा करने वाले व्यक्ति को देश मे नही आने दिया जायेगा। हालाँकि सरकारी निमंत्रण पर जाने वाले ऐसे व्यक्तियों पर यह रोक लागू नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *