भारी बारिश से गुजरात बेहाल, अलर्ट जारी

गुजरात: भारत इस वक्त दोहरी मार झेल रहा है। जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण देश में जड़ें जमा चुका है तो वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, पंश्चिम बंगाल, बिहार, असम जैसे तमाम राज्य भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ से बेहाल हैं। गुजरात (Gujarat) में भी बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से गुजरात के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिती पैदा हो गई है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो गुजरात में इस साल 113 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

बता दें भारतीय मौसम विज्ञान अनुसंधान के मुताबिक राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। उत्तर गुजरात, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के साथ कच्छ के कुछ हिस्सों समेत बनासकांठा, पाटन, मोरबी में भी मुसलाधार बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक सौराष्ट्र में इस साल अबतक 150 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही कच्छ में 250 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

अहमदाबाद में तेज बारिश का सिलसिला बीते सोमवार से जारी है, जो अगले दो दिनों तक होगी। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शहर के बोपल, एसजी हाईवे, सैटेलाइट, वस्त्रापुर, जजिस बंगलो, नारणपुरा, घाटलोडिया, मोटेरा, साबरमती, चांदखेड़ा, नरोडा, मेमको, विराटनगर, मणिनगर, वटवा, मणिनगर, वस्त्राल इलाकों में जल जमाव हो गया है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *