IPL – आज कोहली की सेना की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से, जानें किसका पलड़ा भारी

IPL – 19 सितंबर से UAE में शुरू हुआ आईपीएल अब अपने असली रंग में आ गया है। सभी टीमें लगभग चार-चार मुकाबले खेल चुकी हैं और 2 शतक भी अबतक लग चुके हैं। सुपर संडे में हुए दो मुकाबलों में जहां पहले मैच में मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को करारी मात देकर अंक तालिका में शीर्ष पर जा बैठी थी। वहीं दूसरे मैच में आखरी स्थान से उठकर चेन्नई सुपर किंग्स छठे स्थान पर चली गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेटों से हराया।

आज भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला युवा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम दिल्ली कैपिटल (Delhi Capitals) से होगा। मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें अब तक खेले चार-चार मुकाबलों में तीन जीत चुकी हैं और एक-एक मुकाबला दोनों ने हारा है। दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतकर आयी हैं इसलिए दोनों टीमों का आत्मविश्वास भी काफी ऊंचा होगा।

RCB की ताकत

जहां रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को फिंच (Finch) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के रूप में बेहतरीन ओपनर मिल गए हैं तो कप्तान कोहली भी वापस अपनी फॉर्म में लौट आए हैं। पिछले मैच में कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया था। वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात करें तो युवा नवदीप सैनी (Navdeep Saini), अनुभवी यजुवेंद्र चहल, इसुरु उड़ाना अपनी गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं। बेंगलुरु के पास एबी डीविलियर्स जैसे हरफनमौला खिलाड़ी और विराट कोहली जैसे शानदार बल्लेबाज होने से यह टीम बेहतरीन नजर आती है और दिल्ली के मुकाबले ज्यादा मजबूत भी।

दिल्ली शानदार फॉर्म में

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो भले ही इसमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मुकाबले कम अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन सभी युवा खिलाड़ी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ओपनिंग में युवा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं तो अनुभवी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं पिछले मैच में 88 रन बनाकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अपनी फॉर्म में वापस आने का दावा ठोका है। उसके बाद धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कैरेबियाई सिमरन हिटमायर बल्लेबाजी को मजबूत मजबूत करते हैं। बॉलिंग डिपार्टमेंट में अनुभवी अमित मिश्रा, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा टीम को मजबूती दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *