आज से शुरू होगा वैष्णो देवी यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कोरोना माहामारी (corona pandemic) के बीच माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi Yatra) की यात्रा शुरू हो चुकी है। आज से मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेश (Online Registration) प्रकृया शुरू कर दी जाएगी। जो अगले 5 सितंबर तक जारी रहेगी। बता दें आज से आप हेलीकॉप्टर (helicopter) से वैष्णो देवी की यात्रा की बुकिंग भी करा सकते हैं।

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का कहना है कि बीते 16 अगस्त को जब श्री माता वैष्णो देवी जी की यात्रा 5 महीने बाद जब फिर से शुरू हुई थी, तो श्राइन बोर्ड ने हर दिन देश के अलग अलग राज्यों से केवल 100 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति दी थी। लेकिन आज से शुरू हो रहे ऑनलाइन बुकिंग में देशभर से रोज़ाना 250 श्रद्धालुओं को दर्शन की नुमति दी जाएगी।

बता दें वैष्णो देवी यात्रा की बुकिंग के लिए आप 26 अगस्त यानी आज से लेकर अगले 5 सितंबर तक maavaishnodevi.org पर लॉगिन कर के अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि श्राइन बोर्ड का ये भी कहना है कि यात्रा से पहले यात्राओं को अपना कोरोना के टेस्ट कराना होगा, और नेगेटिव रिपोर्ट आने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन करना भी अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *