कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन का बनेगा प्रोटोकॉल

कोरोना वायरस से जहां दिल्ली महाराष्ट्र जैसे राज्य बेहाल हैं तो वहीं दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की हालत भी ठीक नहीं है। बता दें सूबे की राजधानी लखनऊ समेत दूसरे शहरों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए होम क्वारंटीन की व्यवस्था जल्द लागू हो सकती है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि कोविड से संक्रमित लोगो को होम आइसोलेशन में रखने पर विचार करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल तैयार की जाए। जिससे जल्द जल्द इसे लागू किया जा सके।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार की शाम अपने आवास पर लखनऊ में कोविड संक्रमण के नियंत्रण को लेकर बैठक की। साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों सख्ती भी बरती। उन्होंने कहा कि संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरते। इस महामारी की आपदा में मानव सेवा हमारा धर्म होना चाहिए, जिसमें गलतियों के लिए कोई स्थान न हो।

राजधानी लखनऊ में हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि एसजीपीजीआई के डायरेक्टर की अगुवाई में सभी अस्पतालों के प्रभारी मिलकर इलाज की एसओपी तैयार करें।

बता दें इस बैठक में कमिश्नर, डीएम और सीएमओ भी मौजूद रहें। इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। डिस्चार्ज मरीज भी निश्चित समय तक होम क्वारंटीन में रहे और उसे भी सर्विलांस सिस्टम से जोड़ा जाए

राज्यभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47036 है। तो वहीं 1 हजार 108 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 28,664 है। इस वक्त पूरे प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 17,264 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *