उत्तराखंड: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यमंत्री ज्ञान सिंह नेगी का निधन

ऋषिकेश – उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और सरकार में राज्य मंत्री (Rajya Mantri) श्री ज्ञान सिंह नेगी (Gyan Singh Negi) जी का 75 की उम्र में निधन हो गया बीते 1 सितंबर को ज्ञान सिंह नेगी की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid Positive) आई थी। आशुतोषनगर, ऋषिकेश (AshutoshNagar, Rishikesh) स्थित उनके आवास पर ही उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनको हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट (Himalayan Hospital Jolly grant) ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

ज्ञान सिंह नेगी इससे पहले भाजपा BJP के प्रदेश महामंत्री (Mahamantri) के पद पर रह चुके थे और अनुशासन समिति में भी वह भी काफी लंबे समय तक रहे। इसी के साथ विद्या भारती (Vidhya Bharti), जनसंघ (Janasangh)और आरएसएस (RSS) के भी सक्रिय सदस्य रहे हैं। इमरजेंसी (Emergency) के दौरान करीब डेढ़ साल उन्होंने जेल में बिताया था।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ज्ञान सिंह नेगी की मौत पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि “भाजपा उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता और हमारी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री श्री ज्ञान सिंह नेगी जी के निधन पर अत्यंत शोक हुआ। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें उनके परिवारजनों को ईश्वर धैर्य प्रदान करें”

निशंक ने भी क्या याद

https://www.facebook.com/464554060349094/posts/1886437644827388/

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने उनके मृत्यु पर मूल्य आधारित राजनीति की अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि ज्ञान सिंह नेगी जी शांत, शालीन, दृढ़ निश्चयी, और अत्यंत मृदु भाषी व्यक्ति थे। रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने शिक्षण के दिनों को याद करते हुए कहा कि राजनीति व संगठन के अलावा जब वह श्रीनगर में शिक्षण कार्य करते थे तब ज्ञान सिंह नेगी जी का सानिध्य उनको प्रधानाचार्य के रूप में मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *