UP: बस एक लापरवाही और 3 लाख घरों में छाया अंधेरा

उत्तर प्रदेश में जन्माष्टमी के दिन अचानक तीन लाख से ज्यादा घरों में अंधेरा छा गया। दरअसल गलत तरीके से स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटने की वजह से बिजली गुल हो गई थी, और घंटों लोगों को परेशानी से दो-चार होना पड़ा। अब इस मामले पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यूपीपीसीएल चेयरमैन अरविंद कुमार को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मामले में कई अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।

बता दें बीते बुधवार को बेहतर बिजली सेवाएं देने के नाम पर लगाए गया गया मीटर खराब हो गया। असल में बिजली अधिकारी के एक गलत कमांड की वजह से ऐसा हुऐ, और प्रदेश के कई जिलों में बिजली गुल हो गई। बता दें उत्तर प्रदेश के 8 शहरों में लगे 10 लाख स्मार्ट मीटर में से डेढ़ लाख मीटर की बिजली गुल हो गई थी। जांच में पता चला है कि बीती शाम को करीब 4.30 बजे स्मार्ट मीटर के सर्वर पर एक गलत कमांड दी गई, जिसकी वजह से रात 12 बजे तक बिजली गुल रही।

आपको बता दें जिन शहरों में बिजली गुल हुई उसमे राजधानी लखनऊ के साथ-साथ मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली और मथुरा शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *