यूपी राज्यसभा उपचुनाव: डॉ सैयद जफर होंगे बीजेपी के उम्मीदवार

राज्यसभा (Rajya Sabha ) उपचुनाव अगले महीने 11 सितंबर को होने हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रवक्ता डॉ सैयद जफर इस्लाम (Syed Zafar Islam) को उम्मीदवार बनाया है। बता दें, बीते 1 अगस्त को सिंगापुर के अस्पताल में अमर सिंह (Amar Singh) के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए ये उपचुनाव होगा।

राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए डॉ सैयद जफर इस्लाम सात साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। इससे पहले डॉ सैयद जफर इस्लाम एक विदेशी ड्यूश बैंक में MD के तौर पर कार्यरत थे।

भारतीय जनता पार्टी में उनकी गिनती तेजतर्रार प्रवक्ताओं में होती है। पार्टी के लिए उन्होंने मुखर और उदारवादी मुस्लिम नेता के तौर पर कार्य किया है। इसके अलावा सैयद जफर इस्लाम को अकसर गृह मंत्री अमित शाह की रैलियों में भी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *