UP board exam 2020-21 एकेडमिक कैलेंडर जारी

कोरोना महामारी ने जहां इस साल यानी 2019-20 के बोर्ड एक्जाम को प्रभावित किया, और बच्चों को परेशानी का सामना करना पडा। तो वहीं 2020-21 का सत्र भी कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित होता दिख रहा है। बता दें 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल में होगी। यूपी बोर्ड ने 2020-21 का एकेडेमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। जो बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। कैलेंडर के अनुसार 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं को फरवरी 2021 में प्रवेश पत्र उपलब्ध कराएंगे।

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक आने वाले समय में कोरोना के कारण होने वाले प्रतिबंधों के मद्देनजर 2020-21 का संभावित एकेडमिक कैलेंडर को लागू किया जाएगा।

साथ ही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 18 अगस्त से शुरू होगा। 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एक्जाम फरवरी 2021 के पहले या दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकता है। वहीं प्री बोर्ड एक्जाम फरवरी के तीसरे और चौथे हफ्ते में शुरू होगा।

इसके साथ ही जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक हर महीने के आखरी हफ्ते में ऑनलाइन परीक्षा होगी और 31 जनवरी 2021 तक सभी कक्षाओं में ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कक्षा 9 और 11 के एक्जाम फरवरी के तीसरे और चौथे हफ्ते से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *