US Election 2020: बाइडन बनाए हुए हैं बढ़त, ट्रंप ने फिर से लगाया धोखाधड़ी का आरोप

US Election 2020

US Election 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत के जादुई आंकड़ा के बहुत करीब पहुंच गए हैं, वहीं दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कानूनी लड़ाई लड़ने के अपने फैसले पर कायम हैं।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति की किस्मत का फैसला करेंगे, 4 चुनावी मैदानों के रिजल्ट

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बाइडेन को अब जीत के लिए सिर्फ 6 से 17 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ ही चाहिए। जबकि ट्रंप ने अभी तक 214 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत हासिल की है।

जो बाइडन (US Election 2020) 264 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट‘ हासिल हुई है

ट्रंप ने बुधवार देर रात ‘बैटलग्राउंड’ राज्य पेन्सिलवेनिया, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलाइना और जॉर्जिया में अपनी जीत की घोषणा कर दी थी। ‘बैटलग्राउंड’ उन राज्यों को कहा जाता है, जहां रुझान स्पष्ट नहीं होता।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US Election 2020) ने लगातार कई ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ हमने पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में दावा किया है, जहां प्रत्येक में ट्रंप को बढ़त मिल रही थी़…. इनके अलावा हम मिशिगन पर भी दावा कर रहे है, जहां बड़ी संख्या में गुप्त रूप से मतपत्रों के होने की जानकारी मिली थी।’’

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘ हमारे वकीलों ने ‘‘सार्थक पहुंच’’ की अनुमति मांगी है, लेकिन अब उससे क्या भला होगा ? हमारी प्रणाली की अखंडता को और राष्ट्रपति चुनाव को क्षति पहुंच चुकी है। इस बारे में चर्चा की जानी चाहिए।’’

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार  बाइडेन ने चुनाव (US Election 2020) में जीत का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ प्रक्रिया पर और एक-दूसरे में विश्वास रखें। हम साथ में इसमें जीत दर्ज करेंगे।’’

खबरों से जुड़े रहने के लिए प्रताप किरण को गूगल न्यूज पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *