Amazon ने लॉन्च किया Halo फ़िटनेस बैंड

हाल ही में अमेरिका (America) की कंपनी Amazon ने फ़िटनेस बैंड (Fitness Band) और ऐप लॉन्च किया है। Amazon के नए फ़िटनेस बैंड का नाम Halo है। ये स्टैंडर्ड फ़िटनेस बैंड की तरह ही ऐक्टिविटी ट्रैकिंग करेगा। एडवांस फ़ीचर्स के लिए Halo की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी और इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे। ऐमेजॉन ने इसके साथ एक ऐप भी लॉन्च किया है।

एमोजोन के Halo फ़िटनेस बैंड में हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग का फ़ीचर भी है। इसकी कीमत अमेरिका में 64.99 डॉलर यानी लगभग 4,805 रुपये है। इस फ़िटनेस बैंड में डिस्प्ले नहीं है। इसे ऐमेजॉन ने ऐक्टिविटी ट्रैकिंग फ़ोकस्ड रखने की कोशिश की है। इसमें कार्डियो, बॉडी फ़ैट और वॉयस टोन ट्रैकिंग का भी ऑप्शन दिया गया है।

Amazon के इस Halo फ़िटनेस बैंड में दो माइक्रोफोन्स और एक एलईडी इंडिकेटर लाइट दिया गया है। माइक्रोफोन्स को ऑन और ऑफ करने के लिए एक बटन दिया गया है। Amazon Halo को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये फ़िटनेस बैंड स्विम प्रूफ़ है और इसमें 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट दिया गया है। इसे एंड्रॉयड और आईफ़ोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *