UPTET Exam 2021: 23 जनवरी को होगी यूपी टीईटी की परीक्षा

UPTET Exam 2021

UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। टीईटी परीक्षा की तारीख की घोषणा की जा चुकी है। परीक्षा की 23 जनवरी को होगी। बता दें, परीक्षा दो पाली में पूरी की जाएगी। पहली पाली सुबह 10:00 से 12:30 के बीच होगी। जिसमे प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। इसमे 1291628 परीक्षार्थी शामिल होंगे। साथ ही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:00 बजे के बीच होगी। जिसमे उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। दूसरी पाली की उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 873553 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

UPTET Exam 2021: पेपर्स लीक होने के बाद हुआ नई तारीख का ऐलान

UPTET Exam 2021
UPTET Exam 2021

ये भी पढ़ें- PM Modi IIT Kanpur Visit: 28 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे कानपुर का दौरा

आपको बता दें उत्तर प्रदेश टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 की परीक्षा पहले 28 नवंबर को होनी थी, लेकिन हाल ही में पेपर्स लीक होने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था। अब एक बार फिर से नई तारीख की घोषणा की गई है। इस बाबत सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। साथ ही पेपर्स लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा था कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें, पुलिस ने करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार भी किया है।

 

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *