UPSSSC PET Question Paper pdf :- जाने किस प्रकार के पूछे गए थे प्रश्न |

UPSSSC PET Question Paper pdf

UPSSSC PET Question Paper, UPSSSC PET Exams 2021 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2021 को किया गया था जिसमे 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, एवं परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई गई थी | UPSSSC PET में पूछे गए प्रश्न किस प्रकार के थे एवं उनका pattern किस प्रकार का था इसकी जानकारी आगे की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है, इस लेख के माध्यम से UPSSSC PET Question Paper pdf से आप यह सब कुछ जान पाएंगे |

UPSSSC PET Question Paper 2021

PET Full Form Preliminary Eligibility Test है जिसे हिंदी में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा कहते है, इसमें उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय Group C के सरकारी विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तिया के लिए Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) द्वारा Primary Eligibility Test का आयोजन कराया जायेगा | यह Test exam साल में दो बार आयोजित होगा | PET exam को जो candidate पास करेगा उसे 3 साल के लिए Score Card दिया जायेगा, उस score card के आधार पर अलग-अलग पदों जैसे Lekhpal, Lower PCS, VDO, Junior Clerk आदि के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के बाद फिर आपका Mains exam होगा उसके बाद final Selection होगा |

ये भी पढ़ें-Nobel Prize for Chemistry 2021: जर्मन वैज्ञानिक बेंजामिन लिस्ट और स्कोलटलैंड के डेविड डब्ल्यूसी मैकमिलन को मिला रसायन का नोबल

इस परीक्षा का आयोजन UPSSSC द्वारा पूरे राज्य में किया गया था, उत्तर प्रदेश में UPSSSC द्वारा भविष्य में निकाली जाने वाली ग्रुप C की भर्तियों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का PET में उतीर्ण होना आवश्यक है। UPSSSC द्वारा मार्च 2022 से पहले लेखपाल के 7882 पदों समेत 22,794 ऐसे पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी है, जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का PET में उतीर्ण होना आवश्यक है।

नए अभ्यर्थी इस UPSSSC PET Question Paper pdf को इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं दोनों पालियो में संपन्न हुई सभी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र Pratap Kiran आपसे साझा कर रहा है | निम्नलिखित तालिका के माध्यम से आप pet exam question paper 2021 Download कर सकते हैं |

UPSSSC Pet Question Paper pdf All Shift

Shift 1 Question Paper PDF Download Shift 2 Question Paper PDF Download
QP Series A QP Series A
QP Series B QP Series B
QP Series C QP Series C 
QP Series D QP Series D
QP Series E QP Series E
QP Series F QP Series F
QP Series G QP Series G
QP Series H QP Series H

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *