UP Varanasi News Update: वाराणसी में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विवि. के सब रिजनल सेंटर का हुआ शुभारंभ

UP Varanasi News Update

UP Varanasi News Update: केन्द्रीय विश्वविद्यालय की डिग्री लेने वाले युवाओं को अब बनारस में बीएचयू के अलावा एक और प्लेटफार्म मिल सकेगा। यहीं नहीं उन्हें अब बनारस में रहकर ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय की डिग्री मिल सकेगी। आपको बता दें,  मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद ने बनारस में अपना सब रिजनल सेंटर खोला है।

UP Varanasi News Update: मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के सब रिजनल रिजनल सेंटर का हुआ शुभारंभ

ये भी पढ़ें- Prayagraj News: सरकारी अमले की लेटलतीफी ने छीना मासूमों का निवाला, जानिएं क्या है पूरा मामला

UP Varanasi News Update
UP Varanasi News Update

इस बाबत बीते बुधवार को पीडब्ल्यूडी कॉलोनी के पीछे विश्वविद्यालय के सब रिजनल रिजनल सेंटर का शुभारंभ हुआ।मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. सैयद एैनुल हसन और आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह व काशी विद्यापीठ के वीसी प्रो. आनंद त्यागी ने सेंटर का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर वीसी प्रो. सैयद एैनुल हसन ने कहा कि बनारस जैसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक राजधानी के केन्द्र में केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सेंटर खुलने से निश्चित तौर पर युवा वर्ग लाभान्वित होगा। इसके अलावा उर्दू भाषा की उच्चतम शिक्षा भी उन्हें प्राप्त हो सकेगी।

UP Varanasi News Update: एमए उर्दू, एमए इंग्लिश, एमए इस्लामिक स्टडीज, बीए, बीकॉम की होगी पढ़ाई

UP Varanasi News Update
UP Varanasi News Update

आपको बता दें, इस मौके पर सेंटर की विशेषताओं से परिचित कराते हुए विवि. के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद फरियाद ने बताया कि हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय अपना 25वां सिल्वर जुबली वर्ष मना रहा है। वीसी प्रो. सैयद एैनुल हसन ने इस मौके पर विश्वविद्यालय का एक सेंटर बनारस में खोलने का निर्णय लिया। इस सब रिजनल सेंटर से एमए उर्दू, एमए इंग्लिश, एमए इस्लामिक स्टडीज, बीए, बीकॉम की डिग्रियों के साथ ही जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्युनिकेशन, टीच इंग्लिश जैसे डिप्लोमा कोर्स कर सकेंगे। इसके अलावा सेंटर से उर्दू भाषा में दक्षता और फंशनल इंग्लिश जैसे दो सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित होंगे।

UP Varanasi News Update: आईआईअी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह रहे मौजूद

UP Varanasi News Update
UP Varanasi News Update

इस खास मौके पर आईआईअी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी, सीआरपीएफ 95वीं बटालियन के कमाडेंट अनिल वृक्ष, वरिष्ठ पत्रकार ए के लारी, वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रो संजय, वरिष्ठ अधिवक्ता एहतेशाम आब्दी, फरमान हैदर, प्रो अज़ीज़ हैदर, हाजी एखलाक, हाजी मक़बूल हसन,हाजी मंज़ूर अहमद, सेंटर के असिस्टेंट रिजनल डायरेक्टर डॉ. मोहम्मद शमसुद्दीन, डॉ. जिनेश, मौलाना शकील अंसारी, मोहम्मद जावेद, डॉ अर्चना सिंह, डॉ ज्योतिमा, प्रशांत गुप्ता, मनोज कुमार, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद आफ़ताब ( पत्रकार ) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *