यूपी: योगी सरकार कर सकती है युवाओं के लिए बड़ा ऐलान

Uttar Pradesh: एक तरफ़ जहां कोरोना (Corona) महामारी से दुनिया बेहाल है। वही बेरोजगारों के लिए रोजगार (employment) की मांग भी तेजी से उठ रही है। बीते दिनों में विपक्ष रोजगार को लेकर सरकार का घेराव करता दिख रहा है। केंद्र सरकार के बाद सबसे अधिक अगर किसी सरकार का विरोध हुआ तो वह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) थी। प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से समाजवादी पार्टी और बेरोजगार युवा रोजगार को लेकर प्रश्न करते देखे गए हैं।

इन सभी विवादों के बाद योगी सरकार अब युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। जिसमें युवाओं को रोजगार देने की बात संभव है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर (Tweeter) अकाउंट से ट्वीट कर साझा की गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) द्वारा यह बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों के रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बीते साढ़े 3 वर्ष में संपन्न 3 लाख़ पदों पर चयन प्रक्रिया के अनुरूप आगामी 3 माह में भर्ती प्रक्रिया संचालित करते हुए, 6 माह में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

इस घोषणा के बाद युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। हालांकि कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी अभी नहीं साझा की गई है की यह भर्ती किस विभाग के लिए होगी। संभव है कि जल्द ही यह जानकारी भी साझा कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *