UP Second Phase Voting: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी और अमित शाह ने वोटिंग से पहले किया ट्वीट

UP Second Phase Voting Update

UP Second Phase Voting: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। आज दूसरे तरण के मतदान के दौरान कुल 55 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग हो रही है।इन सभी विधानसभा सीट के लिए 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। आज जनता 586 उम्मीदवारों के किस्तमत का फैसला करेगी। बता दें, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के पाले में 38 सीट आई थी। तो वहीं समाजवादी पार्टी को मात्र 15 सीट पर जीत मिली थी।

UP Second Phase Voting: आज वोटिंग से पहले पीएम मोदी की अपील

UP Second Phase Voting
UP Second Phase Voting

आज मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लोगों को लोकतंत्र के त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। आपको बता दें, पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मतदान होगा. मैं उन सभी लोगों से आह्वान करता हूं जो आज मतदान करने के योग्य हैं और रिकॉर्ड संख्या में ऐसा करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें।’

UP Second Phase Voting: अमित शाह ने भी किया ट्वीट

UP Second Phase Voting
UP Second Phase Voting

आपको बता दें आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी वोटिंग से पहले ट्वीट किया और कहा, ‘मैं गोवा की बहनों और भाइयों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. एक स्थिर, निर्णायक और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही राज्य का विकास सुनिश्चित कर सकती है. इसलिए आप सभी से अपील है कि बाहर आएं और समृद्ध गोवा के लिए वोट करे।’

UP Second Phase Voting: सभी दलों ने चुनाव प्रचार में लगाया दम

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day Tips: आज है प्यार के इजहार का दिन वैलेंटाइन डे, जानें रिश्तों को मजबूत करने के टिप्स

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में डबल इंज की सरकार से प्रदेश के तेजी से विकास का दावा करने की घोषणा की है, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने किसानों की कर्जमाफी और 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया है। इसके साथ ही इस बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस भी एक बार फिर से अपनी जड़ जमाने की कोशिश में लगी है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है।

UP Second Phase Voting: सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बरेली में वोटिंग

आपको बता दें, आज उत्तर प्रदेश में दूसरे तरण के मतदान के दौरान कुल 55 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग हो रही है। ज

UP Second Phase Voting: 55 सीट के लिए जमकर हुआ प्रचार

आपको बता दें, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 55 सीटों के लिए कल मतदान हो रहे हैं, वहां भारतीयजनता पार्टी, समाजबादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी ने जमकर प्रचार किया था। बीजेपी ने अपने उम्मदीवर के लिए सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जमकर चनाव प्रचार किया था। इसके अलावा कांग्रेस के प्राचर के लिए , कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा प्रचार किया था। अब आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान शाम 7 बजे तक वोटिंग होगी।

UP Second Phase Voting: कब कब कहा होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरण में मतदान किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी खत्म हो गया।इसके अलवा  दूसरे चरण का मतदान आज 14 फरवरी सोमवार को हो रहा है। इसके साथ ही तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को वोटिंग होगी। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सांतवे और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। 10 मार्च में चुनाव का परिणाम घोषित होगा।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *