UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में 19 की मौत, 24 से ज्यादा की हालत गंभीर

UP Road Accident

UP Road Accident:  राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पास बाराबंकी (Barabanki) में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) हो गया। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12 बजे लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे-28 (Lucknow-Ayodhya National Highway-28) पर कल्याणी नदी पुल के पास सड़क किनारे खड़ी बस को एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।  इस घटना से सड़क किनारे बैठे और बस में सो रहे 19 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद एसपी यमुना प्रसाद (SP Yamuna Prasad) भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

UP Road Accident

UP Road Accident: सभी मजदूर यात्री पंजाब से बिहार जा रहे थे

हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मजदूर थे, जो पंजाब (Punjab) से बिहार (Bihar)जा रहे थे। जिस बस में मजदूर सवार थे वो बस रास्ते में अचानक खराब हो गई थी। सभी मजदूर बस ठीक होने का इंतजार कर रहे थे। कुछ यात्री बस से उतरकर सड़क पर खड़े थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर (District Hospital Trauma Center) और मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : चुनाव से पहले योगी का बड़ा दांव, 58 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में मिलेगी नौकरी, जानिये किन शर्तों पर मिलेगी नौकरी

UP Road Accident: बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जोन एडीजी एसएन साबात (Lucknow Zone ADG SN Sabat) ने बताया, “बस में ज्यादातर लोग मजदूर थे जो पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मारी लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गई। अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं।” इसलिये आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *