यूपी: गाज़ियाबाद में लोगों ने जाना वन्य प्राणी का महत्त्व

Ghaziabad,Uttar Pradesh: जिले में वन्य जीव प्राणी सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत वन विभाग की टीम के द्वारा गाज़ियाबाद जिले के कुशलिया गांव का चुनाव किया गया। जिसके अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस चुनाव के लिए गांव के प्रधान छज्जू सिंह का विशेष आग्रह रहा। उनका कहना था कि हमारे गांव में भी लोग वन्य प्राणी के महत्त्व को समझे जागरूक बने। साथ ही इनके महत्त्व से भी परिचित हो सकें।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने गाज़ियाबाद जिला अंतर्गत कुशलिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्यरूप से वन विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी संजय कुमार वन दरोगा, वन रक्षक, ग्राम प्रधान और ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संजय कुमार ने बताया कि डीएफओ गाजियाबाद के नेतृत्व में इस पूरे अभियान को चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का हमारा लक्ष्य है। इस संबंध में शुरुआत से ही जिस तरह से लोगों का रूझान मिल रहा है, उससे हम अपने उद्देश्य में काफी हद तक सफल होते दिख रहे हैं।

वहीं प्रधान छज्जू सिंह ने वन विभाग द्वारा उनके ग्राम सभा में इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम करने के लिए पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने इस तरह के कार्यक्रम नियमित होते रहे इसका प्रयास करुंगा। इसके अलावा वन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस सफल आयोजन के लिए प्रधान और ग्रामीणों के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *