UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के गोवर्धन इलाके के राधा कुंड के पास आज गुरुवार को खेत पर पानी लगाने जा रहे किसान पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की सूचना जब किसान के परिजनों को लगी तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किसान को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।
UP NEWS: पुलिस ने घायल शख्स को कराया अस्पताल में भर्ती

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल किसान के परिजन ने बताया कि राधा कुंड का ही रहने वाला छैल बिहारी नाम का शख्स रोज की तरह अपने खेत पर पानी लगाने के लिए जा रहा था तो उनके पड़ोसियों ने उस पर फावड़े से अचानक बार कर दिया जिसमें किसान छैला बिहारी का हाथ कट गया। लहूलुहान हालत में किसान छैल बिहारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।