UP IAS And IPS Officers Transferred: चुनाव से पहले कई IAS और IPS अफसरों का किया गया तबादला

UP IAS And IPS Officers Transferred

UP IAS And IPS Officers Transferred: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए जा रहे हैं। जहां पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई आईएएस अफसरों का तबादला किया था, तो वहीं अब प्रदेश सरकार ने कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। आपको बता दें, बीते बुधवार की देर रात वाराणसी रेंज के आईजी AK भगत को चित्रकूट धाम रेंज भेजा गया तो वहीं चित्रकूट धाम रेंज बांदा के आईजी K सत्यनारायण का ट्रांस्फर वाराणसी कर दिया गया है। बता दें, आईजी समेत 7 आईपीएस और 4 पीपीएस रैंक के अफसरों का तबादला किया गया।

ये भी पढ़ें- PM Modi Security: मोदी की सुरक्षा में हुई लापरवाही मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चिंता जताई

UP IAS And IPS Officers Transferred
UP IAS And IPS Officers Transferred

UP IAS And IPS Officers Transferred: लखनऊ और कानपुर के अफसरों की हुई बदली

ये भी पढ़ें- PM Modi Security case Updates: पंजाब में पीएम की सुरक्षा में सेंध, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर के भी कई प्रशासनिक अधिकारियों की बदली की गई। आपको बता दें लखनऊ के वूमेन पॉवर लाइन 1090 में DIG रवि शंकर छवि को की बदली लखनऊ में ही जेल और सुधार सेवाओं में किया गया है। साथ ही बहराइच की SP सुजाता सिंह को वूमेन पॉवर लाइन 1090 लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं अबतक कानपुर देहात के SP केशव कुमार चौधरी को बहराइच भेजा गया है। एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ स्वप्निल ममगाई को एसपी कानपुर देहात में शिफ्ट किया गया।

UP IAS And IPS Officers Transferred: आगरा, इटावा और बिजनौर में हुई बदली

UP IAS And IPS Officers Transferred
UP IAS And IPS Officers Transferred

वाराणसी रेंज और चित्रकूट धाम रेंज के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा, इटावा, बिजनौर और मुरादाबाद के भी कई प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *