UP govt Distribute Free Ration: आज से यूपी में गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन

UP govt Distribute Free Ration

UP govt Distribute Free Ration: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की योगी सरकार ने एक नई पहल की है, जिसके तहत 13 दिसंबर यानी आज से राशन वितरण अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का लाभ प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को मिलेगा।

UP govt Distribute Free Ration: मार्च 2022 तक चलेगी यह योजना

बता दें, राशन वितरण योजना के तहत गरीब मजदूरों और किसानों को दोगुना राशन देने के साथ-साथ 1 किलो नमक और 1 किलो साबुत चने के साथ ही 1 किलो रिफाइंड तेल सरकार की ओर से दिया जाएगा। जहां पहले महीने में एक बार राशन मुफ्त में और दूसरी बार पैसे लेकर वितरित किया जाता था, वहीं अब इस योजना के तहत महीने में दोनो बार राशन मुफ्त में ही दिया जाएगा। आज से शुरू हुई राशन वितरण अभियान योजना मार्च 2022 तक चलेगी।

Kashi Vishwanath Corridor inaugurated: काशी पहुंचकर प्रधानमंत्री ने लगाई गंगा में डुबकी, जल लेकर पहुंचे बाबा के धाम

 

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *