UP Election First Phase Voting: पहले चरण में 58 सीटों लिए मतदान जारी, सुरक्षाबलों की 796 कंपनियों की तैनाती

UP Election First Phase Voting

UP Election First Phase Voting: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से ही शुरू हो चुका है। पहले चरण में 58 सीटों के लिए 11 जिलों में आज मतदान हो रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश की जनता 623 उम्मीदवारों के किस्तमत का फैसला करेगी। आपको बता दें, मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

UP Election First Phase Voting: 12 सीट हैं संवेदनशील

UP Election First Phase Voting
UP Election First Phase Voting

आज जिन 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें 12 सीट काफी संवेदनशील है। जिनमें आगरा दक्षिण, मथुरा, सरधना, बाह, छाता, मेरठ, कैराना, बड़ौत, बागपत, फतेहाबाद, छपरौली और खैरागढ़ शामिल हैं। जहां के 5535 पोलिंग सेंटर और 898 मोहल्ले में  प्रशासन चौकन्ना है।

UP Election First Phase Voting: सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतज़ाम

UP Election First Phase Voting
UP Election First Phase Voting

उत्तर प्रदेश में आज जिन 58 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, उन सभी सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात हैं। इन सभी 796 कंपनियों में से सबसे ज्यादा 724 कंपनियां पोलिंग बूथ पर तैनात हैं। साथ ही 15 कंपनियों की तैनाती स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए और 5 कपंनियों की तौनाती ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए की गई है।

UP Election First Phase Voting: सुरक्षा में 9464 इंस्पेक्टर और SI अधिकारी शामिल

UP Election First Phase Voting
UP Election First Phase Voting

ये भी पढ़ें- CBSE Term-2 Exam Date: CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं के दूसरे टर्म की परीक्षा की तारीख की हुई घोषणा

उत्तर प्रदेश पुलिस की ड्यूटी भी सभी लगाई गई है। जिनमें PAC की 27 कंपनियां शामिल हैं। जिनमें 9464 इंस्पेक्टर और एसआई रैंक के अधिकारी शामिल हैं। पहले चरण के मतदान में 59030 कॉन्स्टेबल, 48,136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 गांवों के चौकीदारों को भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। जिससे वोटिंग के दौरान किसी तरह की हिंसा ना हो सके।

UP Election First Phase Voting: गौतमबुद्ध नगर में 15 ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था

आज दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में भी मतदान हो रहे हैं। जहां विधानसभा की 3 सीटें आती हैं। इनमें नोएडा दादरी और जेवर विधानसभा सीट शामिल हैं। पहले चरण में मतदान के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 54 कंपनियों की तैनाती की गई है। जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इसके साथ ही इन सभी तीन विधानसभा सीटों पर सुरक्षा में 8 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तौनाती की गई है। इसके अलावा 3 हजार से ज्यादा होमगार्ड और सबसे महत्वपूर्ण यहां 15 ड्रोन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन नजर रखे है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *