UP Election 2022: बीएसपी ने 7वें चरण के लिए 47 उम्मीदवारों की जारी की एक और लिस्ट

UP Election 2022

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 13 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी ने  47 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीएसपी के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण आजमगढ़ विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने सरोज पांडेय को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही इस बार सातवें चरण के लिए जिन 47 उम्मीदवारों को बीएसपी ने मौका दिया है उनमें रमेश चंद्र यादव, शंकर यादव, सुशील कुमार सिंह समेत अन्य बीएसपी के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं।

UP Election 2022
UP Election 2022

UP Election 2022: जानें किसे कहा से मिला टिकट

UP Election 2022
UP Election 2022

आपको बता दें, 13 फरवरी को 7वें चरण के लिए जिन 47 उम्मीदवारों की लिस्ट बहुजन समाज पार्टी ने जारी की है, उनमें शंकर यादव को सगड़ी से सुशील कुमार सिंह को आजमगढ़ सदर से टिकट दिया गया है। अब्दुस्सलाम को मुबारकपुर से बीएसपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। रमेश चंद्र यादव को गोपालपुर से टिकट दिया है।

UP Election 2022: दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा

पियूष कुमार सिंह यादव निजामाबाद से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मऊ सीट से भीम राजभर का नाम शामिल है। घोसी से वशीम इकबाल, बदलापुर से मनोज सिंह, शाहगंज से इंद्रदेव यादव को बीएसपी ने उम्मीदवार बनाया है। गाजीपुर विधानसभा सीट से राजकुमार सिंह गौतम को वाराणसी उत्तर से श्याम प्रकाश को वाराणसी कैंट से कौशिक कुमार को बीएसपी ने चुनावी रण में उतारा है।

UP Election 2022
UP Election 2022

ये भी पढ़ें- UP Second Phase Voting: यूपी में दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए वोटिंग कल

उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरण में मतदान किया जा रहा है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी खत्म हो चुका है।इसके अलवा  दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी सोमवार को होना है। इसके साथ ही तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को वोटिंग होगी। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को वोट डाले जाएगें।

UP Election 2022: 7वें चरण में कब कहा होगी वोटिंग

UP Election 2022
UP Election 2022

आपको बता दें, सांतवे और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। जिसमें 9 जिलों के 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में वोटिंग होगी। 10 मार्च में चुनाव का परिणाम घोषित होगा।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *