यूपी: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, रोज मिल रहे रिकॉर्ड मामले

UP: यूपी में कोरोना का कहर जारी है, जो कि थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रोज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। प्रदेश में लगातार बीते 12 दिन से रोज कोरोना का विस्फोट जारी है। बीते 12 दिन में 75000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 863 लोगों ने अपनी जान गवाई है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना (Corona) के 6846 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में ऐक्टिव मामलों (active cases) की कुल संख्या 67,955 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि 2,33,527 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी रेट 76.35 फ़ीसदी हो गया है।

अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी कि फिलहाल पूरे एक्टिव मरीजों में से 36,334 लोगों को होम आइसोलेशन (isolation) में रखा गया हैं। अभी तक 1,49,396 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है। जिनमें से 1,13,062 के होम आइसोलेशन की समय सीमा समाप्त हो गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को 1,40,562 सैंपल्स की जांच की गई थी। इस तरह से अबतक कुल 73,58,471 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है।

संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक संक्रमित देखें गए हैं। इसी के साथ बीते 24 घंटों में मरने वालों की तादाद सबसे अधिक कानपुर नगर में पायी गई है। प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले नगरों में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *