UP Board 10th 12th Result 2021: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए तय फार्मूले को सीएम योगी ने दी मंजूरी

UP Board 10th 12th Result 2021

UP Board 10th 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10 वीं और 12 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद छात्रों को प्रोन्नत करने का फार्मूला तय कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को प्रमोट करने और उनके रिजल्ट को घोषित करने के फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें-

Population control law : जनसंख्या नियंत्रण पर सख्त योगी सरकार, जल्द लागू हो सरता है जनसंख्या नियंत्रण कानून !

Corona Update : 24 घंटे में देश में कोरोना के 58570 नए आए मामले , केरल में सबसे ज्यादा केस

UP Board 10th और 12th का 2021 का Result जुलाई में होगा घोषित

डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr Dinesh Sharma) ने बताया कि कुल 29 श्रेणियों का फॉर्मूला तय किया गया है, जिसके तहत अब रिजल्ट बनाया जाना है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी बोर्ड के (UP Board 10th 12th Result 2021)10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को प्रोन्नत करने के लिए पारदर्शी फार्मूला तय किया गया है। उन्होंने ने बताया कि फार्मूला तय करने के लिए एक उच्च स्तरीय 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था।. समिति की तरफ से पेश की गई रिपोर्ट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के (UP Board 10th 12th Result 2021) 12वीं का रिजल्ट 10 वीं के 50 प्रतिशत, कक्षा 11 के वार्षिक अर्धवार्षिक परीक्षा के 40 प्रतिशत और कक्षा 12 के प्री बोर्ड रिजल्ट के 10 प्रतिशत अंको को जोड़ कर तैयार किया जाएगा। इससे यूपी बोर्ड इंटर के लगभग 26 लाख विद्यार्थियों का भविष्य तय होगा। वहीं 10वीं के लिए कक्षा 9 की परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 10 की प्री बोर्ड परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक के आधार पर परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।

UP Board 10th 12th Result 2021 के फार्मूले को सीएम ने किया मंजूर

यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2021) फॉर्मूले को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से अनुमति मिलने के बाद बोर्ड अब रिजल्ट की तैयारियां तेज करेगा। यूपी बोर्ड इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी कर चुका है. ऐसे में 10वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। वहीं कक्षा 12 के रिजल्ट जुलाई 2021 के आखिरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकता है।

दिनेश शर्मा ने बताया कि 2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की मेरिट सूची नहीं तैयार करायी जाएगी। 2021 के पंजीकृत सभी परीक्षार्थी जो अंक सुधार के लिए परीक्षा में दोबारा शामिल होना चाहते हैं उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा में शुल्क दिये बिना एक या एक से अधिक विषयों की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *