UP Assembly Election 7th Phase: 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान, 9 जिलों में कुल  54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

UP Assembly Election 7th Phase

UP Assembly Election 7th Phase: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव तक पहुंच गया है। 6 चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं, अब सातवें और अंतिम चरण का मतदान बाकी है। सोमवार 7 मार्च को सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर और सोनभद्र के अलावा मऊ और आजमगढ़ में मतदान होना है। सातवें चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला इस अंतिम चरण के होगा।

UP Assembly Election 7th Phase: सातवें चरण में कई बाहुबली नेता चुनावी मैदान में

ये भी पढ़ें- UP Assembly Elections: वाराणसी में लगा भाजपा नेताओं का जमघट, आज खत्म होगा 54 सीटों के लिए अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार

UP Assembly Election 7th Phase
UP Assembly Election 7th Phase

आपको बता दें, सोमवार 7 मार्च को होने वाले सातवें चरण में कई बाहुबली नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे। भदोही से विजय मिश्रा हैं तो वहीं जौनपुर से बाहुबली नेता धनंजय सिंह की किस्मत सोमवार को ईवीएम में कैद होगी। इसके साथ ही कभी योगी आदित्यनाथ सरकार में सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर राजभर गाजीपुर के बहुचर्चित सीट जहूराबाद से तास ठोक रहे हैं।

UP Assembly Election 7th Phase: वाराणसी से योगी सरकार के तीन मंत्रियों की साख दांव पर

बात करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की तो यहां से योगी सरकार के तीन मंत्रियों की किस्मत का फैसला सोमवार को होगा। जिसमें तीन दशक से भारतीय जनता पार्टी के नाम रही वाराणसी दक्षिण की सीट से योगी कैबिनेट में मंत्री रहे नीलकंठ तिवारी का नाम शामिल है। इसके साथ ही वाराणसी शहर के उत्तरी सीट से तीसरी बार चुनाव रड़ रहे योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल चुनावी मैदान में हैं। जिनके सामने समाजवादी पार्टी से अशफाक अहमद मुकाबला कर रहे हैं।वाराणसी के शिवपुर सीट से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतरे हैं।

UP Assembly Election 7th Phase
UP Assembly Election 7th Phase

UP Assembly Election 7th Phase: 9 जिलों में कुल  54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

आपको बता दें, सोमवार 7 मार्च को सातवें चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों मतदान होना है। इन 9 जिलों में कुल  54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 7 मार्च को होने वाले मतदान में 9 जिलों के करीब 2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर कुल 613 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की कुर्सी किसके नाम होगी इसका खुलासा 10 मार्च को होगा।

वाराणसी – पिंडरा, अजगरा (अ.जा.), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी।

जौनपुर – बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर (अ.जा.), मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत (अ.जा.)।

गाजीपुर – जखनियां (अ.जा.), सैदपुर (अ.जा.), गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया।

आजमगढ़ – अतरौलिया, गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (अ.जा.), मेहनगर (अ.जा.)।

मऊ – मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (अ.जा.), मऊ सदर।

चंदौली – मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया (अ.जा.)।

भदोही – भदोही, ज्ञानपुर, औराई (अ.जा.)।

मिर्जापुर – छानबे (अ.जा.), मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मड़िहान।

सोनभद्र – घोरावल, राबर्ट्सगंज, ओबरा (अ.ज.जा.), दुद्धी (अ.ज.जा.)।

 

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *