UP Assembly Election 2022: आज होगी पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी की जनसभा

UP Assembly Election 2022

 UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणो में हो रहे हैं। दो चरणों का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो चुका है। अब तैयारी तीसरे चरण के मतदान की है। जिसमे अब मात्र दो दिन का समय बचा है ऐसे में सभी दलों ने तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है। आपको बता दें, आज बचे अन्य चरणों के मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फतेहपुर में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिरोजाबाद, मैनपुरी और लखीमपुर खीरी में, योगी आदित्यनाथ इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव की भी रैली होनी है। जिसकी तैयारियां भी पूरी की जा चुकी है।

UP Assembly Election 2022: पीएम मोदी की रैली

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

आपको बता दें, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चौथे चरण के मतदान के लिए फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज होने वाली जनसभा फतेहपुर और बांदा में संयुक्त रूप होगी। आज शाम 3 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों की माने तो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फतेहपुर में होने वाली जनसभा बांदा-सागर मार्ग के पीसीएफ गोदाम के बगल में स्थित मैदान पर आयोजित होगी।

UP Assembly Election 2022: अमित शाह की जनसभा

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

ये भी पढ़ें- CBSE Term-2 Exam Date: CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं के दूसरे टर्म की परीक्षा की तारीख की हुई घोषणा

इसके साथ ही आज और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जनसभा को संबोधित करेंगे । अमित शाह आज मैनपुरी, लखीमपुर खीरी और फिरोजाबाद में चुनावी रैली करेंगे। सबसे पहले अमित शाह की जनसभा दोपहर 12 बजे शिकोहाबाद, फिरोजाबाद में आयोजित होगी। जिसके बाद दूसरी जनसभा 1 बजकर 15 मिनट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी में होगी। आज अमित शाह की अंतिम जनसभा शाम तीन बने लखीमपुर खीरी में आयोजित होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आज के तय कार्यक्रम के मुताबिक इन तीनों ही जनसभाओं को करने के बाद लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर अमित शाह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

UP Assembly Election 2022: दो चरणों का पूरा हुआ मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में दो चरण के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हुए। प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। अब उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान की तैयारी जोरों पर है। तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को 16 जिलें में 59 विधानसभा सीटो के लिए वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को वोटिंग होगी। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सांतवे और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। 10 मार्च में चुनाव का परिणाम घोषित होगा।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *