UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज खत्म हो गया। पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 58 सीटों के लिए 11 जिलों में मतदान हुआ।आज प्रदेश की 2.27 करोड़ जनता ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 623 उम्मीदवारों के किस्मत आज ईवीएम मशीन में बंद हो गई। आपको बता दें, आज जिन 11 जिलों में वोटिंग हुई उनमें 12 सीट काफी संवेदनशील थी। जिनमें आगरा दक्षिण, मथुरा, सरधना, बाह, छाता, मेरठ, कैराना, बड़ौत, बागपत, फतेहाबाद, छपरौली और खैरागढ़ शामिल था।
UP Assembly Election: सुरक्षा के थे कड़े इंतज़ाम

जहां के 5535 पोलिंग सेंटर और 898 मोहल्ले में प्रशासन चौकन्ना थी। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनाती की गई थी। इन सभी 796 कंपनियों में से सबसे ज्यादा 724 कंपनियां पोलिंग बूथ पर तैनात थी। साथ ही 15 कंपनियों की तैनाती स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए और 5 कपंनियों की तौनाती ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए की गई थी।
UP Assembly Election: कहा कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

आज पहले चरण के मतदान में लोगों ने पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में कुल 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान उत्तर प्रदेश के शामली में हुआ जहां कुल 69.4 प्रतिशत वोट डाले गए। वहीं मुजफ्फरनगर में 65.34 फीसदी वोट पड़े। मेरठ में 60.91और बागपत में 61.35 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा बुलंदशहर में 60.52 प्रतिशत वोटिंग हुई। अलीगढ़ में 60.49 प्रतिशत वोट डाले गए। गाजियाबाद में 54.77 और हापुड़ में 60.50 फीसदी वोटिंग हुई।
UP Assembly Election: जानिए कब कब होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट के लिए सात चरण में मतदान किया जाएगा। पहले चरण का मतदान आज 10 फरवरी खत्म हो गया।इसके अलवा दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को वोटिंग होगी। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सांतवे और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। 10 मार्च में चुनाव का परिणाम घोषित होगा।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।