UP 5th Phase Voting: तेज हुई मतदान की रफ्तार, 1 बजे तक 34.83 फीसद वोटिंग

UP 5th Phase Voting

UP 5th Phase Voting: यूपी में विधानसभा चुनाव में पांचवे चरण का मतदान किया जा रहा है। आज 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे के बाद वोटिंग के तेजी आई और एक बजे तक 34.38 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत 21.39 प्रतिशत ही रहा।

ये भी पढ़ें- Election Commission: भाजपा ने चुनाव आयोग से वोटर्स को पोली बूध पर मोबाइल ले जाने की अनुमति मांगी

UP 5th Phase Voting

UP 5th Phase Voting: सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम

यूपी में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक नगरी में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम निकट का माना जा रहा है. पांचवें चरण में पांच मंडलों यानी अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा में मतदान होना है. इन 61 सीटों में 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47, सपा ने 5, बसपा ने 3, अपना दल ने 3, कांग्रेस ने 1 व निर्दलीय दो सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रहे थे.

UP 5th Phase Voting: सुबह 11 बजे तक 21.39 प्रतिशत मतदान

अमेठी में 21.52%, अयोध्या में 24.60 %, बहराइच में 22.79 %, बाराबंकी में 18.61 % चित्रकूट में 25.69 %, गोंडा में 22.34 % , कौशांबी में 25.05 % , प्रतापगढ़ में 20.00 % , प्रयागराज में 18.62%, रायबरेली में 22.11% श्रावस्ती में 23.17%, सुल्तानपुर में 22.48%

5th Phase Voting: 1 बजे तक 12 जिलों में ऐसा रहा मतदान

12 जिलों में मतदाता अपने मताधिकार को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं। सुबह 11 बजे तक कौशांबी मतदान के लिहाज से आगे चल रहा है, लेकिन एक बजे के आंकड़ों में चित्रकूट आगे निकल गया।

UP 5th Phase Voting: प्रयागराज में स्ट्रेचर पर वोट डालने आई बुजुर्ग महिला

उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण के लिए दोपहर एक बजे तक 34.83 फीसदी मतदान हो चुका था। गुजरते दिन के साथ पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतारें और लंबी होती जा रही थीं। प्रयागराज में तो एक वृद्ध महिला पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद स्ट्रेचर पर लेट कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंची। उनका कहना था कि वह अपना एक वोट बर्बाद नहीं कर सकती हैं।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *