Union Budget 2022 Live: युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां पैदा होंगी, किसानों के लिए बड़े ऐलान

Union Budget 2022

Union Budget 2022 Live: वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण अपना चौथा बजट भाषण दे रही हैं। अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है। साथ ही कहा कि देश का आर्थिक विकास दर 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। साथ ही युवा रोजगार पर वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट से युवाओं के लिए  60 लाख नौकरियां पैदा होंगी। एलआईसी के आईपीओ पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में कुछ और चीजों का विनिवेश भी किया जाएगा।

Union Budget 2022 Live: किसानों के लिए बड़े ऐलान

ये भी पढ़ें- Union Budget 2022 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश कर रही हैं आम बजट

Union Budget 2022 Live
Union Budget 2022 Live

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए बेट पेश करते समय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि किसानों को डिजिटल सेवा प्रदान की जाएगी। सरकार अब तिलहनों के उत्पादन को बढ़ावा देने का अभियान करेगी। नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। इस योजना के पहले चरण की शुरूआत गंगा के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में की जाएगी। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2023 को हमने मोटा अनाज वर्ष घोषित करने का फैसला लिया है। साथ ही ये भी कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में 2.37 लाख करोड़ रुपये के खाद्यान्न की एमएसपी के तहत किसानों से खरीद की गई है।

Union Budget 2022 Live: 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी

Union Budget 2022 Live
Union Budget 2022 Live

ये भी पढ़ें- UP Election BJP Seats Distribution: बीजेपी ने किया सीटों का बटवारा, जानें किसे मिली कितनी सीटें

देशभर में अगले तीन सालों में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन सभी ट्रेनों का संचालन तीन साल के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स का विकास किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने कहा कि इस साल देश भर में 25 हजार किलोमीटर लंबे हाईवेज तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे भी बनाए जाएंगे। साथ ही ये भी कहा कि हमारी सरकार पीपीपी मॉडल पर भारतीय रेलवे के विकास पर कार्य करती रहेगी।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *